22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad News : संत रैदास ने मानवता के लिए दिया सुंदर संदेश : राजेश

Aurangabad News: संत शिरोमणि रैदास की जयंती पर प्रतिमा स्थापित कर की गयी पूजा, सांस्कृतिक कार्यक्रम की रही धूम

अंबा.

जिले विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार को धूमधाम से संत शिरोमणि रैदास की जंयती मनायी गयी. इस क्रम में जगह-जगह पर संत कवि रविदास की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान से पूजा की गयी. कई पूजा-पंडालो में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्थानीय कलाकारों के मनमोहक भक्ति गीत व भजन से धूम मची रही. कुटुंबा विधान राजेश कुमार ने रविदास पूजा के दौरान अंबा, कुटुंबा, टंडवा, पिपराबगाही, पौरा पर, बरई खाप और दुधमी आदि गांव में भ्रमण कर संत रविदास के दर्शन-पूजन किये. विधायक ने कहा कि संत रविदास हिन्दी साहित्य के भक्तिकाल के प्रमुख कवि और महामानव थे. उन्होने कहा कि संपूर्ण भारत को मानवता का संदेश दिया. संत रविदास जात-पात से ऊपर उठकर मानवता के लिए कार्य करते थे. उन्होंने ईश्वर की अराधना की नयी दृष्टि दी व अध्यात्म को मानवीय समानता व कल्याण का विशेष प्रतिपादित किया. संत ने कर्म को ही पूजा बताया. यही कारण है कि आज भी पूरे विश्व में रविदास संत के रूप में जाने जाते हैं. संत की जीवनी से कई बातें सीखने को मिलती है. उन्होंने हर समाज के लोगों को एक दूसरे के साथ भावनात्मक लगाव रखने तथा सहयोग करने की बात कही. विधायक ने कहा कि संत किसी धर्म व समुदाय के नहीं होते. धरा के सभी प्राणियों से उनका आत्मीय लगाव होता है. उन्हें किसी जाति के बंधन में बांधकर नहीं रखा जा सकता है. संत रविदास के आदर्श को अपनाने से हर व्यक्ति का जीवन सफल हो जायेगा. उन्होंने रविदास समाज के लोगों को कहा कि यदि आप समाज का उत्थान करना चाहते हैं तो शिक्षित बने. शिक्षा से हीं सभ्य समाज का निर्माण संभव है. इधर, चिंतावन बिगहा, नरेंद्र खाप, परसावां व गोलगरीवा आदि गांव में संत रविदास की पूजा की गयी. मौके पर कांग्रेस एससी-एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अजय राम, प्रखंड अध्यक्ष नीलम सिंह, मिथिलेश राम, अशोक कुमार, विनोद चंद्रवंशी, विनय सिंह, वीरेंद्र मेहता समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें