22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा घाट पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डूबकी

गंगा घाट पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डूबकी

खगड़िया/परबत्ता/मानसी. माघी पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को श्रद्धालुओं ने जिले के विभिन्न गंगा घाटों पर आस्था की डूबकी लगायी, जहां जय गंगा मैया के सराबोर से वातावरण भक्तिमय हो गया. गंगा घाट पर आयोजक द्वारा श्रद्धालुओं के लिए रामधुनी यज्ञ का आयोजन किया. हरे राम, हरे कृष्ण की जयकारा से गुंजयामान रहा. गंगा घाट पर स्नान के लिए अहले सुबह से श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहा. श्रद्धालु ऑटो, ई-रिक्शा, बस, ट्रेन व बाइक से गंगा घाट पहुंच रहे थे. इसके अलावा पड़ोसी जिले मुंगेर स्थित गंगा घाट पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डूबकी लगायी. सदर प्रखंड के गंडक घाट व मानसी क्षेत्र के गंडक पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर सुख शांति की कामना की. इस दौरान घाट पर दंडाधिकारी व पुलिस जवान तैनात रहे. परबत्ता प्रखंड के दक्षिणी छोर स्थित उत्तरवाहिनी गंगा के अगुवानी घाट पर बुधवार को माघी पूर्णिमा के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान किया. गंगा घाट पर रामधुनी की धुन से दिनभर माहौल भक्ति मय बना रहा है. अगुवानी गंगा घाट के उपधारा एवं मुख्य धारा में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पूजन पाठ किया.

गंगा घाटों पर प्रशासनिक व्यवस्था रहा दुरूस्त

गोगरी अनुमंडल पदाधिकारी ने संत रविदास जयंती व माघी पूर्णिमा को लेकर विभिन्न चौक -चौराहे, गंगा घाटों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. गंगा घाट के आसपास पुलिस पर्याप्त संख्या में तैनात थे, लेकिन दंडाधिकारी अनुपस्थित रहे. अगुवानी-नारायणपुर जीएन बांध व अगुवानी-महेशखूंट सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही. वाहनों की लंबी कतार देखने को मिला. माघी पूर्णिमा को लेकर प्रशासन ने अगुवानी बस स्टैंड से लेकर गंगा घाट पर प्रशासनिक व्यवस्था किया था. बीडीओ संतोष कुमार पंडित, सीओ मोना गुप्ता, थानाध्यक्ष अरबिंद कुमार की घाटों पर निगाहें टिकी हुई थी. गंगा घाट पर एसडीआरएफ की टीम तैनात किया गया था. कपड़े बदलने के लिए चेंज रुम, सहायता केंद्र बनाया गया था.

माघी पूर्णिमा में घाटों पर श्रद्धालुओं ने दही चुड़ा का लिया आनंद

माघी पूर्णिमा के अवसर पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के भीड़ का इस बार पिछला सभी रिकाॅर्ड टूट गया. इस वर्ष लगभग एक लाख से अधिक लोगों ने अगुवानी घाट में स्नान किया. कई लोगों का मानना था कि गंगा में डुबकी लगाने के बाद वह लोग कुंभ स्नान वाली अनुभूति प्राप्त कर रहे हैं. परंपरा के अनुसार अधिकांश श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान करने के पश्चात घाट पर ही दही, चूड़ा का आनंद लिया. इसको लेकर लोग पारंपरिक तरीके से तैयारी के साथ आये थे. वहीं घाट पर मेला में लगे चाट पकौड़े, जलेबी, भूंजा आदि की भी धूम रही. एक दिवसीय मेला में लोगों ने आनंद उठाया.

घाट पर श्रद्धालुओं ने पुत्र व पुत्री का कराया मुंडन संस्कार

माघी पूर्णिमा के अवसर पर दर्जनों लोगों ने अपने बच्चों का मुंडन संस्कार कराया. मौके पर लोगों ने अपने-अपने तरीके से पूजा-अर्चना की. दिनभर घाट पर अखंड रामधुन का आयोजन चलता रहा. जिससे माहौल भक्तिमय बना रहा.

गंगाजल व मिट्टी ले गये श्रद्धालु

श्रद्धालु गंगा स्नान के पश्चात गंगाजल तथा गंगा नदी किनारे की मिट्टी को अपने साथ लेकर गए. इस दिन भरे हुए गंगाजल को विशेष पवित्र माना जाता है. इसका उपयोग पूजा के अवसर पर किया जाता है.

स्टील ब्रिज पर भीड़ के कारण हिलने से कोतुहल रहे लोग

अगुवानी के मुख्य गंगा घाट तक जाने के लिए उपधारा पर पुल निर्माण कंपनी द्वारा दो स्टील ब्रिज बनाया गया था. हालांकि वर्तमान में एक ब्रिज पूरी तरह से निष्क्रिय था. दूसरे ब्रिज से लोग मुख्य धारा पर पहुंच रहे थे. दिन भर ब्रिज हिलता रहा. इसके चलते लोगों में कोतुहल भी देखने को मिला स्टील ब्रिज हिलने की चर्चा प्रशासनिक महकमों के बीच पहुंचा. एसडीओ सुनंदा कुमार, एसडीपीओ रमेश कुमार, सीओ मोना गुप्ता स्टील ब्रिज के पास पहुंचे. बड़ी वाहन आर पार करने पर रोक लगाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें