चास, चास पुराना बाजार स्थित हरि मंदिर में बुधवार से राम राजा महोत्सव सह साप्ताहिक मेला शुरू हो गया. मेला का उद्घाटन बोकारो विधायक श्वेता सिंह व मेला समिति के सदस्यों ने किया. विधायक श्रीमती सिंह ने कहा चास में रामराजा पूजा 82 वर्षों से पारंपरिक तरीके से होती है. मेला शुरू होने के बाद से चास विकास की ओर बढ़ा है और यह क्षेत्र लगातार तरक्की कर रहा है. मेला का उद्घाटन के बाद श्री राम के दर्शन व पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. मंदिर में प्रभु श्रीराम, माता सीता,भरत, लक्ष्मण, शत्रुघ्न व हनुमान सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित कर पूजा- अर्चना पूजा की जा रही है. रामराजा पूजा समिति के सदस्य मेला को भव्य रूप देने की तैयारी में लगे हैं. इसमें समिति के अध्यक्ष देबू पाल, सदस्य अमर स्वर्णकार ,विकास मोदक आदि शामिल है.
300 वर्ष पूर्व से हो रही है मिर्धा गांव में रामराज पूजा
पिंड्राजोरा, चास प्रखंड अंतर्गत मिर्धा गांव में बुधवार से सात दिवसीय राम राजा पूजा महोत्सव शुरू हो गया है. पूजा के दूसरे दिन गुरुवार से मेला शुरू होगा. सुबह से ही पूजा-अर्चना के लिए मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही. ग्रामीण व कमेटियों के अनुसार लगभग 300 वर्ष पूर्व से ही यहां रामराज पूजा होता आ रहा है . मिर्धा गांव में स्थित मंदिर परिसर में श्री राम के अलावा माता सीता लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, हनुमान जी, जामवंत सुग्रीव सहित कई देवताओं का मूर्ति स्थापित की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है