क्राइम मीटिंग. सोशल पुलिसिंग को ले अधिकारियों को दी गयी नसीहत
गिरिडीह के एसपी डॉ विमल कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय परिसर स्थित एसपी कार्यालय में क्राइम मीटिंग आयोजित की गयी. उन्होंने पुलिस अधिकारियों से उनके क्षेत्र में होने वाले कांडों की स्थिति की जानकारी ली व अहम निर्देश दिये. इस दौरान वाहन चेकिंग, गश्ती व वारंटियों के मामलों को शीघ्र निष्पादित करने का आदेश दिया. सोशल पुलिसिंग पर बल देते हुए उन्होंने सख्ती से कहा कि थाना जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने की शिकायत आयी तो संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी.थाना आयी महिलाओं के मामले का हो त्वरित निष्पादन
क्राइम मीटिंग में एसपी ने थानेवार लंबित मामलों, शिकायतों, लंबित अनुसंधान, गैर जमानती वारंट, नोटिसों का तामिला आदि की समीक्षा की. इस दौरान सभी थानाध्यक्षों से थाना पहुंचने वालों के साथ शिष्ट व्यवहार करने को कहा. थाना में आने वाले हर मामले को निष्पादित करने का निर्देश दिया. इसके अलावा थाना आई महिलाओं के मामलों का त्वरित निष्पादन करने को कहा. कहा कि शहर में ट्रैफिक समस्या को लेकर नो एंट्री वाली जगहों पर जवानों की तैनाती की जायेगी, ताकि उस समय कोई भी बड़ा वाहन शहर में प्रवेश ना कर पाये.
डायन बिसाही को लेकर जागरूकता की अपील
इस दौरान एसपी ने डायन बिसाही जैसे अपराध की रोकथाम हेतु गांव-गांव जाकर लोगों के बीच नाटकीय रूप में प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया. शब-ए-बरात के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण हेतु जरूरी दिशानिर्देश भी पुलिस पदाधिकारियों को दिये गये.
इनकी थी उपस्थिति
बैठक में एसपी के अलावा एसपी अभियान सुरजीत कुमार, डीएसपी वन नीरज कुमार सिंह, डीएसपी टू कौसर अली, एसडीपीओ सदर जीतवाहन ओरांव, डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद, खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, बगोदर सरिया एसडीपीओ धनंजय राम, साइबर डीएसपी आबिद ख़ान, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, पचंबा इंस्पेक्टर मंटू कुमार, पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार, बेंगाबाद इंस्पेक्टर ममता कुमारी समेत कई अधिकारी व थाना प्रभारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है