22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुलूस के दौरान हाइ टेंशन तार के संपर्क में आया डीजे, एक किशोर की मौत व दो अन्य घायल

बेलसर थाना क्षेत्र के करनेजी गांव में रविदास जयंती के मौके पर निकाली गयी शोभा यात्रा के दौरान एक डीजे ट्रॉली हाइटेंशन करेंट प्रवाहित तार के संपर्क में आ गया.

हाजीपुर/ पटेढी बेलसर.

बेलसर थाना क्षेत्र के करनेजी गांव में रविदास जयंती के मौके पर निकाली गयी शोभा यात्रा के दौरान एक डीजे ट्रॉली हाइटेंशन करेंट प्रवाहित तार के संपर्क में आ गया. इसकी वजह से डीजे ट्रॉली में करेंट दौड़ गयी और उसकी चपेट में आने से उस पर सवार एक किशोर की झुलसने से मौत हो गयी. वहीं दो अन्य लोग बुरी तरह झुलसकर घायल हो गये. घटना के बाद जुलूस में अफरा-तफरी मच गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के मुजापकड़ी गांव निवासी दशरथ राम का 15 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई. वहीं करनेजी गांव के आदर्श टोला निवासी सकल राम का 20 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार तथा महेंद्र राम का 14 वर्षीय पुत्र विपीन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये है. दोनों घायलों को इलाज के लिए बेलसर पीएचसी ले जाया गया, वहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी.

जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम करनेजी गांव के आदर्श टोला स्थित सामुदायिक भवन में संत रविदास जयंती को लेकर प्रतिमा स्थापित की गयी थी. वहां से बाजे गाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गयी थी. शोभायात्रा में काफी संख्या में लोग शामिल थे. गांव भ्रमण को लेकर निकली शोभायात्रा करनेजी गांव में ही थी कि अचानक शोभायात्रा में शामिल डीजे ट्रॉली हाइ टेंशन तार के संपर्क में आ गया, जिससे डीजे के ऊपर बैठे एक किशोर की झुलसने से मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं दो अन्य घायल हो गया. घटना के बाद रविदास जयंती की खुशी मातम में बदल गयी. किशोर की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. घटना की सूचना मिलते ही बेलसर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं मामले की जांच में जुट गयी है.

जुलूस के लिए नहीं लिया गया था लाइसेंस, अधिकारी भी रहे गायब : बताया गया कि संत रविदास की जयंती के मौके पर निकाली जाने वाली जुलूस के लिए संबंधित पदाधिकारी से लाइसेंस लेना अनिवार्य था, लेकिन पूजा समिति द्वारा लाइसेंस नहीं लिया गया था. इसके कारण जुलूस के दौरान कोई पदाधिकारी क्षेत्र में तैनात नहीं थे. ग्रामीणों ने बताया कि जुलूस को लेकर रूट का निर्धारण भी नहीं किया गया था. इसके कारण क्षेत्र में लाइन भी नहीं काटा गया था जिसके कारण हादसा हो गया. लाइसेंस निर्गत रहने पर ही शोभायात्रा निकलने वाले मार्ग पर विद्युत विभाग लाइन को बंद करती है.

दोषियों पर होगी कार्रवाई :

इस संबंध में बेलसर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि करनेजी गांव में हाइ टेंशन तार के संपर्क में आने के कारण डीजे के ऊपर सवार एक किशोर की मौत हो गयी है. वहीं एक युवक तथा एक अन्य किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटन की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. डीजे को जब्त कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें