22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हम सभी को संत शिरोमणि रविदास के बताये रास्ते पर चलना चाहिए : विधायक

संत शिरोमणि सद्गुरु रविदास की 648वीं जयंती बुधवार को विभिन्न जगहों पर श्रद्धा के साथ मनायी गयी.

हाजीपुर.

संत शिरोमणि सद्गुरु रविदास की 648वीं जयंती बुधवार को विभिन्न जगहों पर श्रद्धा के साथ मनायी गयी. हाजीपुर के चकमोहम्मद चिश्ती में आयोजित जयंती समारोह का उद्घाटन हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह, समाजसेवी सह भाजपा नेता अरविंद राय, शिक्षक संघ के जिला सचिव पंकज कुशवाहा ने किया. इस दौरान विधायक ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी ने समाज में कर्म, ईमान और ईमानदारी की महत्व को स्थापित किया था. हम सभी को उनके बताये रास्ते पर चलना चाहिए. भाजपा नेता अरविंद राय ने कहा कि संत रविदास सामाजिक सद्भाव व मानवता के प्रतीक थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता चौरासी सरदार चंदेश्वर दास ने की. इस अवसर पर राजापाकर विधायक प्रतिमा देवी, प्रधानाध्यापक सुरेंद्र दास, अनिल दास, रामबाबू दास, देवेंद्र दास, सत्यनारायण दास आदि लोग उपस्थित थे.

उधर, गवानपुर प्रखंड के सहथा में रविदास पूजा समिति के तत्वाधान में संत रविदास जी की 648वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी. रविदास पूजा समिति के अध्यक्ष मुंशी दास की अध्यक्षता एवं विनोद राम के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में अंबेडकर विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर कुमुद ने कहा कि संत रविदास जी के बताये रास्ते पर चलकर ही देश उन्नति की ओर अग्रसर हो सकता है. इस मौके रमेश रजक, संजीव कुमार, संजीत पासवान, सनोज राम, सुजीत कुमार, आमोद राम कविता देवी, कलावती देवी आदि मौजूद थे.

बिदुपुर. बिदुपुर प्रखंड में संत रविदास की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. संत रविदास के अनुयायियों ने बैंड बाजा के साथ कई जगहों पर भव्य शोभायात्रा निकाली. चकसिकंदर पंचायत के मंसूरपुर में पूर्व मुखिया सह युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष रणवीर राम के नेतृत्व में शाेभायात्रा निकाली गयी. वहीं चकसिकंदर, मथुरा, बिदुपुर, खिलवत, दाउदनगर, चकौसन, पानापुर धर्मपुर, अंधरवारा आदि जगहों पर संत रविदास की जयंती मनायी गयी. मथुरा में शिव प्रसाद राम, बिदुपुर में राज देव राम, मदन राम सहित अन्य अनुयायी आयोजन के दौरान काफी सक्रिय दिखे.श्रद्धालुओं ने निकाली शोभायात्रा

सहदेई बुजुर्ग. सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र में संत रविदास जी महाराज की जयंती श्रद्धापूर्वक मनायी गयी. वार्ड संख्या दस स्थित रविदास मंदिर पर डाॅ भीमराव आंबेडकर कमेटी के सदस्यों ने पूजा-अर्चना के बाद भव्य शोभायात्रा निकाली. शोभायात्रा को विधायक प्रतिमा कुमारी, डाॅ भीमराव आंबेडकर कमेटी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार राम ने संयुक्त रूप रवाना किया. विधायक ने कहा कि जो अच्छा कर्म करते हैं उनको लोग हमेशा याद करते है और वे सभी जगहों पर पूजे जाते हैं. उन्होंने कहा कि संत किसी जाति और धर्म के नहीं होते हैं. उन्होंने संत रविदास के सिद्धांतों एवं आदर्शों को व्यावहारिक जीवन में अपनाने की अपील की. शोभायात्रा में शामिल सैकड़ों लोग बलुअर, बिहजादी, सहदेई बाजार, रामगंज होते हुए रविदास मंदिर तक पहुंचे. इस दौरान रामचंद्र दास, सोनेलाल राम, राजकुमार पासवान, सरोज कुमार राम, विट्टु चौधरी, संतोष राय, राजदेव राम, राजकुमार राम, मुकेश राम, जीसन खान, मो इकरामुल, भुनेश्वर दास, राजीव कुमार, रवि कुमार आदि लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें