दुमका. दुमका जिला के ट्रैक्टर मालिकों-ट्रैक्टर संचालकों ने बैठक कर दस दिनों के आंदोलन में जाने का निर्णय लिया है. ट्रैक्टर मालिकों-संचालकों ने 13 से 22 फरवरी तक हड़ताल करने का ऐलान किया है. इस दौरान वे अपने वाहनों का परिचालन नहीं करेंगे और न ही इस अवधि में बालू की ढुलाई ही वे करेंगे. दरअसल पिछले कुछ दिनों से अवैध रूप से ट्रैक्टर से बालू की ढुलाई करने पर प्रशासनिक शिकंजा कसा गया है. ऐसे में बिना चालान के बालू घाट से बालू उठाव करनेवालों की मुश्किल बढ़ गयी है. ट्रैक्टर मालिकों का कहना है कि घाट में उन्हें किसी तरह का कोई चालान नहीं दिया जाता और रास्ते में प्रशासन गाड़ी जब्त कर ले रही है. ऐसे में न तो वे कारोबार कर पा रहे हैं और न ही मांग के अनुरूप बालू ही दे पा रहे हैं. ट्रैक्टर मालिकों ने कहा कि प्रशासन या तो उन्हें चालान उपलब्ध कराए या फिर उन्हें बिना किसी रोक-टोक के चलने दे. कहा कि चालान उपलब्ध रहने पर बालू की ढुलाई में किसी तरह की दिक्कत नहीं है, लेकिन चालान के अभाव में उन्हें कानूनी तौर पर परेशानी में फंसना पड़ रहा है. गाड़ी जब्त हो जा रही है. ट्रैक्टर चालकों ने कहा कि निदान न निकलने पर वे लोग सांकेतिक रूप से दस दिनों के इस आंदोलन पर जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है