कार्यक्रम. जिले में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी संत शिरोमणि की जयंती
जिले में बुधवार को संत शिरोमणि रैदास की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इस दौरान जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित हुआ. रैली निकाली गयी. भंडारा का आयोजन हुआ. कार्यक्रमों में वक्ताओं ने कहा कि रैदास के विचार समाज के लिए आज भी प्रासंगिक हैं.आस्था दलित महिला संघ ने आयोजित किया कार्यक्रम
आस्था दलित महिला संघ ने बनियाडीह के गांधीनगर में रैदास जयंती धूमधाम से मनायी. इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने मंदिर में पहुंचकर संत शिरोमणि रविदास जी की प्रतिमा को माथा टेका और पूजा अर्चना की. मालूम रहे कि पिछले कई वर्षों से बनियाडीह स्थित गांधीनगर में सभी लोगों के प्रयास से इस मंदिर का निर्माण हुआ और हर साल यहां पर संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती पूरे हर्षोल्लास के साथ विधिवत रूप से मनाई जाती है. भंडारा का भी आयोजन भी किया गया, जिसमें काफी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. झामुमो नेत्री प्रमिला मेहरा ने कहा कि संत शिरोमणि रैदास के विचारों को हमें आत्मसात करवा चाहिए, ताकि जीवन सार्थक हो सके. शिरोमणि गुरु रैदास जी की वाणी से बहुत कुछ सीख लेने की जरूरत है. मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है