पथरगामा पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पथरगामा में लगातार बाइक चोरी के मामले में चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मामले में तीन चोरों को भी गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी की आठ बाइकों को भी बरामद किया है. एसपी अनिमेष नथानी ने पूरे मामले का जिक्र करते हुए कहा कि पथरगामा आदि जगहों पर वाहन चोरी की गतिविधियां बढ़ रही थी. इसको लेकर पुलिस ने सघन छापेमारी की. छापेमारी में पुलिस ने पथरगामा के रूपुचक गांव के आलमगीर अंसारी, रजौन कला का जय कुमार भगत व एक अन्य आरोपी अंबा गांव के मुन्ना पांडेय को गिरफ्तार किया. पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ करने पर गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी के आठ बाइकों को बरामद किया है, सभी बाइक को पुलिस ने अलग-अलग जगहों से बरामद किया. एसपी ने बताया कि चोरों का अंतर्राज्जीय कनेक्शन है. चोरी की बाइक को मॉडलिंग कर बाहर खपा दिया जाता था. दूसरे राज्य में भी बेचने का काम किया जाता था, ताकि शराब की तस्करी आदि में खपाया जा सके. पुलिस पकड़ाये चोरों की निशानदेही के आधार पर दूसरे चोर को भी पकड़ने में जुटी है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गये सभी मुख्य रूप से हैंडलर थे. कई बाइक की चोरी इनके द्वारा की जा चुकी है और दूसरे जगह खपाया गया है. पुलिस ने कई कंपनियों की बाइकों को बरामद किया है. कांड के उद्भेदन में मुख्य से पथरगामा थानेदार मनोहर कुमार, एसआइ रवि किस्कू, एएसआइ अनिल कुमार, एएसआइ मनोज कुमार पासवान, एएसआइ ज्योति कुमार तिवारी आदि पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है