22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागामा थाना का प्राइवेट चालक निकला हत्यारोपी, मृतक की पत्नी से था अवैध संबंध

महागामा थाना क्षेत्र केंचुआ चौक के समीप हत्याकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, चार लोगों के साथ दिया घटनाकांड को अंजाम

महागामा थाना क्षेत्र के केंचुआ चौक के समीप घटित हत्याकांड की एक घटना का उद्भेदन गोड्डा पुलिस ने कर लिया है. बुधवार की देर शाम एसपी अनिमेष नथानी सहित महागामा एसडीपीओ व पुलिस पदाधिकारियों की मौजूदगी में एक संयुक्त प्रेसवार्ता का आयोजन गोड्डा एसडीपीओ कक्ष में किया, जिसमें एसपी श्री नथानी ने बताया कि 12 जनवरी को महागामा के केंचुआ चौक के समीप ललमटिया जाने वाले रोड पर पुलिया के नीचे एक व्यक्ति का शव महागामा निवासी रंजीत कुमार पंडित का बरामद किया गया था. बाइक भी पुलिया के नीचे गिरा हुआ था. पहले तो मामले को रोड एक्सीडेंट देने का प्रयास किया गया था. लेकिन पुलिस को प्रथम दृष्टतया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा था.

परिजनों कैे बयान पर दर्ज हुआ था हत्या का केस

परिजनों के बयान पर पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज किया था, जिसके उद्भेदन के लिए एसपी के निर्देश पर एसआइटी का गठन किया गया था. इसमें पुलिस ने पूरे मामले को खंगाला. पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में पाया कि मृतक रंजीत पंडित की पत्नी का दिनेश यादव के साथ अवैध संबंध था. दिनेश यादव महागामा थाना में प्राइवेट चालक के रूप में काम कर रहा था. इसीएल की ओर से महागामा थाने को वाहन मुहैया कराया गया है, जिसमें वह चालक था. एसपी ने बताया कि अवैध संबंध का विरोध करने पर मृतक व हत्यारोपी चालक दोनों के बीच पहले नोक-झोंक भी हुई थी.

महागामा पुलिस को अनुसंधान में मिली परत दर परत सफलता

इस बिंदू पर जब महागामा पुलिस ने अनुसंधान करना शुरू किया, तो पुलिस को परत दर परत सफलता मिली और सबसे पहले साक्ष्य एकत्रित किया गया. पुलिस ने मृतक की पत्नी से भी इस मामले में गहराई से पूछताछ की, तो महिला ने पूरा राज खोल दिया. इसके बाद पुलिस ने चालक को भी इस मामले में हिरासत में लिया और गहराई से पूछताछ की. इसके बाद अपराधी इफ्तेखार अंसारी की गिरफ्तारी की, जिसके पास से पुलिस ने छह चक्र वाले एक देशी लोडेड रिवाल्वर बरामद किया. साथ ही हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा भी बरामद किया. हत्याकांड में शामिल मकसूद अंसारी व मो मुन्ना को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. सबों ने मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. साथ ही लाश को पुलिया के नीचे छोड़ दिया था, ताकि लोगों को लगे कि यह रोड एक्सीडेंट है.

क्षेत्र का पुराना अपराधी रहा है इफ्तेखार : एसपी

एसपी ने बताया कि इफ्तेखार अंसारी इस क्षेत्र का पुराना अपराधी रहा है. रंगदारी, धमकी, जानलेवा हमला करने, लूट आदि के मामले में इफ्तेखार अंसारी को पुलिस द्वारा जिले के बोआरीजोर, सुंदरपहाड़ी, महागामा, ठाकुरगंगटी, ललमटिया व महागामा थाना में दर्ज मामले में जेल भेज चुकी है. इस कांड के उद्भेदन में महागामा एसडीपीओ सहित इंस्पेक्टर उपेंद्र महतो, थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह, हनवारा थाना के राजन कुमार राम, ललमटिया थानेदार मुकेश कुमार राउत, एसआइ अश्विनी, राज गुप्ता, रोमा कुमारी, मनोज, निर्मल कुमार मंडल, अजय कुमार रवानी, खालिद अहमद खान आदि लगे रहे. एसपी ने बताया कि सबों को पुरस्कृत किया जाएगा.

सख्ती बरतने पर पत्नी ने खोली राज, तब जाकर खुली चालक के कारनामे की पोल

इस कांड की मुख्य सूत्रधार पत्नी द्रोपदी देवी निकली. पुलिस ने अवैध संबंध की भनक लगने पर काम करना शुरू किया. पत्नी से कड़ाई से पूछताछ की, तो पता चला कि दिनेश यादव से अवैध संबंध है. तब पुलिस ने पता किया दिनेश कौन है. तब तक दिनेश महागामा थाना का सरकारी वाहन पुलिस की आंखों में धूल झोंककर चला ही रहा था. पुलिस ने दिनेश की संलिप्तता जानकर चोरी-छिपे बुलाया और हिरासत में लिया. इसके बाद पूरे मामले का पटाक्षेप हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें