22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हनवारा पुल के नीचे कपड़े से लिपटा नवजात का शव बरामद

पहले भी सन्हौला थाना क्षेत्र के भुड़िया पुल के नीचे भी बरामद किया गया था शव

झारखंड-बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र के सन्हौला थाना अंतर्गत हनवारा पुल के नीचे एक नवजात शिशु का छत-विक्षत शव बरामद किया गया. शव बोरी और लाल कपड़े में लिपटा हुआ था. इसे बहते पानी के बगल में रखा गया था. घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है, जितनी मुंह उतनी बातें कही जा रही है. लेकिन ऐसा कयास भी लगाया जा रहा है कि किसी अविवाहित महिला ने अपनी इज्जत आबरू को छुपाने के लिए ऐसी शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया होगा. ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले भी सन्हौला थाना क्षेत्र के भुड़िया पुल के नीचे भी एक नवजात शिशु का शव बरामद किया गया था. पिछले दिनों भी पथरगामा थाना अंतर्गत मेदनीचक पुल के नीचे झाड़ी में एक नवजात शिशु का शव बरामद किया गया था. घटना को लेकर आसपास मवेशी चराने वाले चरवाहा ने बताया कि यह रात की घटना है. कल हमलोग मवेशी चराने आये थे, लेकिन यहां पर कुछ नहीं था. जब सुबह पुल के नीचे नदी में मवेशी लेकर पहुंचे नवजात शिशु का शव कपड़े में लिपटा देखा. घटना को लेकर रहागीरों की भीड़ जमा हो गयी. हनवारा सन्हौला जाने वाली मुख्य सड़क में स्थित गेरूआ नदी में बुधवार को सुबह एक नवजात शिशु के क्षत-विक्षत शव को देखा गया. स्थानीय लोगों व व्यवसायियों ने बताया कि पूर्व में भी हनवारा नदी के किनारे एक नवजात का शव मिला था. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने सन्हौला पुलिस को दे दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें