बहरागोड़ा. बहरागोड़ा प्रखंड के चिंगड़ा गांव में तिलका जयंती पर दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता हुई. इसके समापन पर बुधवार को मुख्य अतिथि स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, विशिष्ट अतिथि विधायक समीर कुमार मोहंती शामिल हुए. इसकी शुरुआत तिलका मांझी की मूर्ति पर श्रद्धांजलि अर्पित कर हुई. खेलकूद में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. पाता नाच देखने के लिए दूर-दराज से लोग पहुंचे. धमसा व मांदर की थाप पर लोग खूब थिरके. मंच का संचालन ललित मांडी ने किया.
आदिवासियों की परंपरा प्रकृति की धरोहर : रामदास सोरेन
मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि आदिवासियों की परंपरा प्रकृति की धरोहर है. हमारी परंपरा व संस्कृति को युवा पीढ़ी न भूले. समाज को एकजुट होकर संरक्षण करने की जरूरत है. कमेटी ने खेलकूद आयोजन कर प्रतिभाओं को निखारने का काम किया है. यह सराहनीय है.ऐसे आयोजन से बढ़ती है मित्रता : समीर
विधायक समीर मोहंती ने कहा कि मेला में आदिवासी परंपरा-संस्कृति की झलक दिख रही है. ऐसे मेला का आयोजन से लोगों में मित्रता बढ़ती है. समाज को अपनी परंपरा व संस्कृति बचाने के लिए एकजुट होने की जरूरत है. आयोजक मंडली ने अतिथियों को पगड़ी पहनकर स्वागत किया. मौके पर प्रोफेसर श्याम मुर्मू, आदित्य प्रधान, असित मिश्रा, डोमन माझी, मुखिया, गोपन परिहाड़ी, छाकू हेंब्रम,जेठू राम टुडू, बादल टुडू रंजीत सोरेन, डोमन माझी, मंगल टुडू, सुनाम सोरेन, गणेश सोरेन, सुदेश नायक, जगदीश भगत, ईश्वर हेंब्रम, मोदन मोहन सोरेन आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है