22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Saraikela News : नयी तकनीक से खेती कर उपज बढ़ाएं किसान

कुचाई: किसानों की आमदनी बढ़ाने को लेकर 20 गांव के किसानों ने की बैठक

खरसावां.कुचाई प्रखंड की छोटासेगोई पंचयात के छोटाबांडी गांव के सौऊड़ी गोड़ा मैदान में बुधवार को 20 गांवों के किसानों की बैठक हुई. बैठक में किसानों की आमदनी बढ़ाने पर चर्चा की गयी. विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि कहा कि पारंपरिक खेती के साथ रबी व वैकल्पिक खेती करने पर जोर दिया. कहा कि खेती में नयी तकनीक की मदद से उपज बढ़ायी जा सकती है. गागराई ने कहा कि राज्य सरकार भी कृषि को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चला रही है. सरकारी योजनाओं से लाभ सीधे किसानों तक पहुंचाने के लिए प्रतिनिधि मंडल गठन कर प्रशासन के साथ वार्ता करने का सुझाव दिया. विधायक ने कहा कि कुचाई प्रखंड में कोल्ड स्टोर बनाने, वनोपज के संग्रहण के लिये गोदाम तथा सिंचाई के लिये चेकडैम, सब्जी बाजार के लिए सैड निर्माण का प्रयास करेंगे.

ग्रामीणों ने वन अधिकार कानून के प्रति ध्यान आकृष्ट कराया

बैठक में ग्रामीणों ने वनाधिकार कानून के प्रति विधायक दशरथ गागराई का ध्यानाकृष्ट कराया. विधायक ने कहा कि सरकार ने केंदु पत्ता जैसे वनोपज, अन्य सामुदायिक वन संसाधन पर संरक्षण, पुनर्जीवित और प्रबंधन करने का अधिकार ग्राम सभाओं को दिया है.

किसानों की समस्याओं का निदान हो : सोहन

सोहनलाल कुम्हार ने कहा कि किसानों में अब भी जागरूकता की कमी है. कई गांवों के किसानों को अफीम की खेती करने के आरोप में जेल भेजा दिया गया है. अफीम की खेती को जन जागरूकता से रोका जा सकता है. उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि सभी प्रखंडों में कृषि को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के साथ बाजार की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये. भरत सिंह मुंडा ने कहा कि किसानों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाये.

बैठक में ये थे मौजूद

बैठक में अशोक मानकी, बनवारीलाल सोय, तुलसी मुंडा, गोपाल सिंह मुंडा, नरेश मुंडा, कारु मुंडा, श्यामलाल मुंडा, रसाय मुंडा, गोमेया मुंडा, मोहनलाल मुंडा, मानकी सुखराम मुंडा, गोपीनाथ मुंडा, गणेश भूमिज, धर्मेंद्र सिंह मुंडा, मुन्ना सोय, लखीराम सिंह मुंडा, सुरेश सोय, पेंडेय मुंडा, गोपी सोय, अनिल मुंडा, हरिनाथ सोय, सागर गागराई, कारु मुंडा आदि किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें