14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : गर्मी से पहले खराब पड़े चापानलों की मरम्मत की जायेगी

राज्य व प्रमंडल स्तर पर कंट्रोल रूम का गठन होगा, टोल फ्री नंबर जारी. पेयजल से संबंधित आम लोगों की शिकायतों का होगा समाधान.

रांची. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने गर्मी से पहले खराब पड़े चापानलों की मरम्मत को लेकर कवायद शुरू कर दी है. इसे लेकर कंट्रोल रूम का गठन किया गया है. राज्य स्तर पर बने कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर- 18003456502 व मोबाइल नंबर- 9470176901 पर संपर्क कर शिकायत दर्ज करायी जा सकती है. इसमें बंद नलकूपों की मरम्मत, सोलर आधारित पेयजल आपूर्ति से संबंधित, मोटर संबंधित समेत अन्य समस्याओं से अवगत कराया जा सकता है.

कंट्रोल रूम में दर्ज करायें शिकायत

इधर पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल रांची पश्चिम के कार्यपालक अभियंता ने नामकुम, कांके, लापुंग, बेड़ो, बुढ़मू एवं खलारी प्रखंड के लोगों से आग्रह किया है कि पेयजल से संबंधित समस्या होने पर कंट्रोल रूम में शिकायत दर्ज करायें. शिकायत दर्ज होने के बाद बंद पड़े नलकूपों को चालू कराया जायेगा. बंद पड़े नलकूपों की मरम्मत को लेकर प्रमंडल स्तर पर बने कंट्रोल रूम में मोबाइल नंबर -7870090130, 6205199525 पर संपर्क किया जा सकता है. इसके अलावा अवर प्रमंडल स्तर पर बने कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 7717773292, 7903585217 व 7870424574 में शिकायत दर्ज करायी जा सकती है. कंट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों का समाधान जूनियर इंजीनियर से कराया जायेगा. जूनियर इंजीनियर को प्रखंडों में शिकायत पंजी भी रखने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें