रांची. बरियातू थाना की पुलिस ने बाइक चोरी के तीन आरोपी अंकित कुमार सिंह, भाेलू कुमार सिंह व शिवम कुमार राय को गिरफ्तार किया है. उनकी निशानदेही पर चोरी की एक बुलेट सहित दो बाइक व एक स्कूटी बरामद किया है. तीनों को हाउसिंग कॉलोनी के पास से गिरफ्तार किया गया. चेकिंग के दौरान पुलिस ने स्कूटी के संबंध में पूछताछ की, तो वह चोरी की निकली. उसके बाद तीनों ने अन्य बाइक की चोरी की बात बतायी.
सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों का बयान दर्ज
रांची. पोक्सो की विशेष कोर्ट में आठवीं की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले के आरोपियों का बयान दर्ज किया गया. 25 फरवरी से आरोपी खुद के बचाव में गवाह पेश करेंगे. विशेष कोर्ट ने बचाव पक्ष को गवाह पेश करने का निर्देश दिया है. मामले में रमेश उरांव, नवीन उरांव और प्रमोद उरांव आरोपी हैं. घटना 26 दिसंबर 2026 की है. शाम में पीड़िता अकेले घर से कुछ दूर दुकान में सामान खरीदने गयी थी. लौटने के क्रम में उक्त तीनों उसे बहला-फुसलाकर पास के खेत में ले गये और सामूहिक दुष्कर्म किया. घटना की जानकारी किसी को देने पर उसके साथ-साथ पूरे परिवार की हत्या करने की धमकी दी. पीड़िता की मां मायके गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है