22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो वर्षों में 454 उपमुखिया के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

राज्य में 2021 में हुए पंचायत आम चुनाव के बाद राज्य में सबसे अधिक 454 ग्राम पंचायतों के उपमुखिया के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है.

संवाददाता, पटना राज्य में 2021 में हुए पंचायत आम चुनाव के बाद राज्य में सबसे अधिक 454 ग्राम पंचायतों के उपमुखिया के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. राज्य निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार आम चुनाव के बाद अप्रत्यक्ष रूप से चुने गये जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रमुख, उप प्रमुख, उपमुखिया और उपसरपंचों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया. वर्ष 2024 में पंचायतों के निर्वाचित होनेवाले ऐसे 807 जन प्रतिनिधियों के रिक्त पदों को लेकर चुनाव कराया गया या कराया जाना है. अभी तक 658 रिक्त ऐसे पदों पर आयोग द्वारा चुनाव कराये जाने के बाद चुनाव परिणाम घोषित कर दिया गया है. त्रिस्तरीय पंचायत के जनप्रतिनिधियों के अविश्वास प्रस्ताव के बाद रिक्त पदों पर आयोग ने चुनाव परिणाम घोषित किया. इसमें राज्य के 12 जिला परिषद अध्यक्ष, 13 जिला परिषद उपाध्यक्ष का पद, 133 प्रमुख का पद, 144 उप प्रमुख का पद, 454 उपमुखिया और 51 उपसरपंच का पद शामिल हैं. इसमें कुछ वैसे निर्वाचित प्रत्याशी भी शामिल हैं, जिन्होंने अविश्वास प्रस्ताव के बाद पद त्याग कर दिया था. पंचायत आम चुनाव 2021 को आयोग ने 11 चरणों में संपन्न कराया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें