संवाददाता,पटना राज्य के शहरी क्षेत्रों में बेहतर सड़क,पार्क,घाट,जलाशय निर्माण और जलनिकासी जैसे कार्य के लिए 400 करोड़ की राशि खर्च की जायेगी.नगर विकास एवं आवास विभाग ने मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत राज्य योजना मद से वित्तीय वर्ष 2024-25 में यह राशि खर्च करने की स्वीकृति दी है.यह राशि नगर निकाय की आबादी के अनुसार खर्च की जायेगी.इसका कार्यान्वयन बुडको करेगा.विभाग ने जिलावार और निकायवार राशि का आवंटन किया है. सबसे अधिक आबादी वाले जिले पटना को सर्वाधिक 64. 72करोड़ राशि दी गयी है. इसमें भी पटना नगर निगम क्षेत्र के विकास पर 42.55 करोड़ खर्च होगा.इसके बाद 18.67 करोड़ गया को मिला है.नालंदा को17.85 करोड़,रोहतास को 15.83 करोड़, मुजफ्फरपुर को 15.42 करोड़, भागलपुर को 15 करोड़ खर्च करने की स्वीकृति मिली है.सबसे कम आवंटन अरवल और शिवहर को मिला है.शिवहर नगर परिषद के लिए 1.11 करोड़ और अरवल नगर परिषद के लिए 1.30 करोड़ की मंजूरी दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है