17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्रिवेणी कुंभ में सांसद रचना बनर्जी ने किया पुण्य स्नान

उन्होंने बताया कि चूंकि वह महाकुंभ में स्नान कर चुकी हैं, इसलिए यहां त्रिवेणी में सिर्फ गंगाजल सिर पर लगाकर आचमन की.

कहा- घाटों की मरम्मत की जरूरत

हुगली. प्रयागराज में सरस्वती पूजा के दिन तृणमूल सांसद रचना बनर्जी ने गेरुआ वस्त्र में पवित्र स्नान की थीं. इस स्नान का वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर साझा किया गया था. बुधवार को त्रिवेणी कुंभ में वह हरी पोशाक में पहुंच कर सभी को अचंभित कर दी. इस अवसर पर उनके साथ सप्तग्राम के विधायक तपन दासगुप्ता सहित तृणमूल कांग्रेस के कई बड़े नेता उपस्थित थे. रचना ने प्रयाग के कुंभ प्रसंग पर कहा : सरस्वती पूजा के दिन भीड़ अधिक होने की वजह से उन्हें वहां जाने से मना किया गया था, लेकिन उन्होंने कहा कि वह उसी दिन स्नान करेंगी. वहां की व्यवस्था बहुत अच्छी थी. त्रिवेणी कुंभ मेले की व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा : यहां भी सभी विभाग मिलकर काम कर रहे हैं. घाटों की कुछ मरम्मत की जरूरत है. वह अपने स्तर पर जो संभव होगा, करने की कोशिश करेंगी. उन्होंने बताया कि चूंकि वह महाकुंभ में स्नान कर चुकी हैं, इसलिए यहां त्रिवेणी में सिर्फ गंगाजल सिर पर लगाकर आचमन की. बुधवार को माघी पूर्णिमा है, ऐसे में अपनी संसदीय क्षेत्र में न जाना ठीक नहीं है. पत्रकारों ने पूछा कि प्रयागराज में गेरुआ, त्रिवेणी में हरा- ऐसा क्यों? इस सवाल पर रचना बनर्जी ने मुस्कुराते हुए कहा : आज बुधवार है, इसलिए वह हरा रंग पहनी हैं. वैसे भी, वह कलर थेरेपी पर विश्वास रखती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें