बारासात/शिवसागर/सासाराम ग्रामीण .प्रयागराज से महाकुंभ स्नान कर लौटते समय बिहार के सासाराम में पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के देगंगा की श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें देगंगा के तृणमूल नेता की पत्नी समेत दो महिलाओं की मौत हो गयी. हादसे में आठ लोग जख्मी भी हो गये. मृतकों की पहचान देगंगा के तृणमूल नेता उज्ज्वल दास की पत्नी इंदु दास (43) व लक्ष्मी चक्रवर्ती (40) के रूप में हुई है. घायलों में तृणमूल नेता सहित आठ लोग शामिल हैं. इनमें दो की हालत गंभीर है. घायलों में उज्ज्वल दास, उनकी बेटी तृषा दास (15), गोविंद बनर्जी के पुत्र पल्लव बनर्जी (32) , चंद्र घोष के पुत्र रंजन घोष (45), राजन घोष का पुत्र रोहन घोष (13) व टीटू चक्रवर्ती, चालक अंसार अली व उमर फारूख शामिल हैं. इनमें उज्ज्वल और टीटू चक्रवर्ती की हालत गंभीर है. ये सभी उत्तर 24 परगना के देगंगा थाना क्षेत्र के कोलापुर गांव के निवासी हैं. जानकारी के मुताबिक, उत्तर 24 परगना के देगंगा से तृणमूल नेता उज्ज्वल दास और उनकी पत्नी समेत 10 लोग पिकअप गाड़ी से महाकुंभ स्नान करने गये थे. वहां से स्नान कर लौटते समय सासाराम के शिवसागर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर अऊआ गेट के समीप बुधवार सुबह करीब पांच बजे उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. बताया जा रहा है कि पिकअप ने सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गयी. वहीं, आठ लोग घायल हो गये. टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर ही दो महिला की मौत हो गयी और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद सूचना पर पहुंचे राष्ट्रीय राजमार्ग के कर्मी व स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल के ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस संबंध में शिवसागर थानाध्यक्ष रितेश कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर एक पिकअप और ट्रक की टक्कर में दो महिला की मौत हुई है और करीब आठ लोग घायल हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल सभी घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है और दोनों शव को कब्जे में लेकर पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया की जा रही है. देगंगा पंचायत के एक सदस्य ने बताया कि तृणमूल नेता व पंचायत सदस्य उज्ज्वल दास अपनी पत्नी और इलाके के लोगों के साथ कुंभ मेला गये थे. कुल 10 लोग किराये की गाड़ी लेकर गये थे. सुबह दुर्घटना की खबर मिली. इसमें दो की मौत हुई है, जबकि बाकी सभी जख्मी हैं. घटना से देगंगा में शोक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है