संवाददाता, पटना : प्रयागराज के महाकुंभ में जाने वालों की भीड़ कम नहीं हो रही है. पटना जंक्शन से रोजाना औसतन 60 हजार श्रद्धालु रवाना हो रहे हैं. नियमित ट्रेनों के साथ कुंभ स्पेशल ट्रेनों में भीड़ बढ़ती जा रही है. बुधवार को भी पटना जंक्शन पर भीड़ का मंजर हैरान करने वाला था, जबकि रेलवे का अंदाजा था कि माघ पूर्णिमा पर स्नान की भीड़ मंगलवार को खत्म हो गयी है, लेकिन गुरुवार को स्नान करने वाले लोगों की भीड़ ने रेलवे प्रशासन को हैरान कर दिया.इसके कारण यात्रियों को जान जोखिम में डाल कर ट्रेनों में घुसना पड़ रहा है. बुधवार को ब्रह्मपुत्रा मेल में चढ़ने के दौरान चार महिलाएं बेहोश होकर गिर गयीं, जिन्हें जीआरपी के जवानों से उठा कर प्लेटफॉर्म पर बैठाया. बाद में लोगों ने चेहरे पर पानी छिड़का तो धीरे-धीरे उनकी स्थिति सामान्य हुईं.
एक दूसरे को खिड़की से ट्रेन के अंदर घुसाने लगे यात्री
15658 ब्रह्मपुत्रा मेल एक घंटे देरी से दोपहर 1:50 बजे प्लेटफॉर्म नंबर-4 पर पहुंची. इसमें बैठने के लिए भीड़ इतनी बढ़ गयी कि ट्रेन में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. स्लीपर क्लास में यात्री जान जोखिम में डाल कर एक दूसरे को इमरजेंसी खिड़की से ट्रेन के अंदर घुसाने लगे. भीड़ के कारण कई यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ सके.आरपीएफ के साथ जीआरपी को लगाना पड़ा, लेकिन स्टेशन डायरेक्टर का पता नहीं
पटना जंक्शन पर यात्रियों को हो रही परेशानियों का जायजा लेने कोई भी जिम्मेदार रेलवे अधिकारी नहीं पहुंच रहे हैं. हालांकि, बुधवार को आरपीएफ के साथ-साथ जीआरपी के जवान भी प्लेटफॉर्म पर तैनात थे. लेकिन, अधिकतर जवान मूकदर्शक ही बने हुए थे. खास बात तो यह है कि पटना जंक्शन के जिम्मेदार स्टेशन डायरेक्टर, स्टेशन मास्टर या अन्य रेलवे अधिकारी यात्रियों की परेशानियों को देखने तक नहीं जा रहे हैं. ऐसे में प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में सुरक्षा व संरक्षा दोनों रामभरोसे हैं.
प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से पहले से ही मगध व संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस फुल
मगध एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर-3 व संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर-4 पर पहुंची. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें, तो राजेंद्र नगर टर्मिनल पर ही इन दोनों ट्रेनों के कोच पूरी तरह से फुल हो गये थे. खासकर संपूर्णक्रांति जैसे ही राजेंद्रनगर टर्मिनल पर लगी, श्रद्धालुओं ने सीटों पर कब्जा जमा लिया. वहीं, ट्रेन जैसे ही पटना जंक्शन पहुंची, तो कई यात्री ट्रैक के विपरीत दिशा में जाकर ट्रेन में बैठते दिखे. पटना जंक्शन आते-आते यह दोनों ट्रेनें पूरी तरह से ओवरलोड हो चुकी थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है