22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News : ट्रेन में सूटकेस को काट कर दो लाख की ज्वेलरी उड़ायी

पटना जंक्शन पर रेलयात्रियों की अनियंत्रित भीड़ का फायदा इन दिनों चोर उठा रहे हैं. दिल्ली से पटना जंक्शन पहुंचे सैयद अता करीम के सूटकेस में चोरों ने ब्लेड मार कर उसमें रखे पर्स से सोने की ज्वेलरी की चोरी कर ली.

संवाददाता, पटना : पटना जंक्शन पर रेलयात्रियों की अनियंत्रित भीड़ का फायदा इन दिनों चोर उठा रहे हैं. किसी का पर्स, तो किसी के मोबाइल, तो किसी के सूटकेस को ब्लेड से काट कर सामान की चोरी कर रहे हैं. इसी क्रम में दिल्ली से पटना जंक्शन पहुंचे सैयद अता करीम के सूटकेस में चोरों ने ब्लेड मार कर उसमें रखे पर्स से सोने की ज्वेलरी की चोरी कर ली. भीड़ होने के कारण वह वहां सूटकेस नहीं खोल पाये. घर पहुंचे, तो पता चला कि सूटकेस में रखे पर्स से तीन पीस बाला और दो अंगूठी की चोरी कर ली. इसके अलावा अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया. इसके बाद पीड़ित पटना जंक्शन पहुंचे और अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी.

रिजर्वेशन बोगी से पटना जंक्शन पहुंचे यात्रियों को बना रहे निशाना

मिली जानकारी के अनुसार चोर भीड़ में रिजर्वेशन बोगी में घुसने की कोशिश करते हैं, उसी दौरान रिजर्वेशन बोगी से पटना जंक्शन पहुंचे यात्री भी बाहर निकलते रहते हैं. भीड़ का फायदा उठाकर चोर किसी का पर्स तो किसी का मोबाइल गायब कर रहे हैं. रेल पुलिस ने चोरों से सतर्क रहने के लिए अभियान भी चलाया है. रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने रेल यात्रियों को जागरूक करते हुए कहा कि अपने सामान की रक्षा करें. वहीं पुलिस भी संदिग्ध लोगों की छानबीन में जुटी है.

मोबाइल चोरी कर खाते से 80465 रुपये निकाले

फतुहा रेलवे स्टेशन पर टिकट कटा रहे किशन कुमार का बैग चोरों ने चुरा लिया. बैग में मोबाइल व अन्य सामान थे. जब सिम बंद करा वह बैंक पहुंचे, तो पता चला कि साइबर शातिरों ने खाते से 80,465 रुपये की निकासी कर ली है. इस संबंध में उन्होंने जीआरपी थाना व रेल साइबर थाना दोनों में मामला दर्ज कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें