Dhanbad News : जिले के आवासीय विद्यालयों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन लिया जा रहा है. 17 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय में कक्षा एक से बाकी में कक्षा छठी से नामांकन होना है. स्कूल से फॉर्म ले सकते हैं.
छह कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय :
जिला में छह कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय हैं. निरसा, बलियापुर, झरिया, तोपचांची, टुंडी व गोविंदपुर में संचालित है. सभी विद्यालयों में कक्षा छठी से नामांकन की प्रक्रिया की जानी है. छठी कक्षा में 75-75 सीटें हैं. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय निरसा में छठी में 50 सीटे हैं. 25 सीटें उत्कृष्ट विद्यालय के बच्चियों के लिए रखा गया है. इसके लिए 31 मार्च तक 11 साल से अधिक उम्र होना जरूरी है. छात्राओं का नामांकन होगा. जिस जगह के स्कूल के लिए आवेदन कर रहे हैं वहां के अधिक आबादी वाली जाति की बच्चियों के लिए सीट आरक्षित रखना है.तीन झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय :
जिले के पूर्वी टुंडी, बाघमारा व धनबाद में झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय संचालित है. इन विद्यालयों में भी कक्षा छठी से नामांकन की प्रक्रिया होनी है. उम्र सीमा 31 मार्च तक 11 साल पूरे होने चाहिए. विद्यालयों के छठी कक्षा में 50-50 सीटों पर नामांकन होना है.नेताजी आवासीय विद्यालय में 30 सीटों पर होगा नामांकन :
नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय की पहली कक्षा की 30 सीटों पर नामांकन होना है. 31 मार्च तक उम्र सीमा छह साल पूरे होने चाहिए. विद्यालय पहुंच कर आवेदन के लिए फॉर्म लिया जा सकता है. इस विद्यालय में छात्रों का नामांकन होता है. इसके अलावा नौवीं कक्षा में 16 व दसवीं में खाली 11 सीटों पर भी नामांकन होना है. विद्यालय में उन बच्चों का नामांकन होता है, जिनके माता या पिता नहीं हैं, अनाथ बच्चे, मानव तस्करी से मुक्त कराये गये बच्चे, क्षिजित आदि शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है