स्वचालित मौसम अवलोकन प्रणाली का हुआ उद्घाटन कोलकाता. नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एडब्ल्यूओएस (स्वचालित मौसम अवलोकन प्रणाली) का उद्घाटन किया गया. इससे पायलटों और अन्य विमान कर्मियों को एयरपोर्ट की मौसम स्थितियों पर निरंतर, वास्तविक समय की रिपोर्ट के साथ महत्वपूर्ण निर्णय लेने में मदद मिलेगी. बुधवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआइ) कोलकाता की क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक निवेदिता दुबे ने मौसम विज्ञान निगरानी कार्यालय (एमडब्ल्यूओ), भारत मौसम विज्ञान विभाग, कोलकाता द्वारा स्थापित और एकीकृत स्वचालित मौसम अवलोकन प्रणाली (एडब्ल्यूओएस) का उद्घाटन किया. यह अत्याधुनिक एकीकृत विमानन मौसम विज्ञान प्रणाली है. कोलकाता हवाई अड्डे के रनवे के किनारे छह मौसम पार्कों में छह अवलोकन स्टेशन स्थापित किये गये है, जो एयरपोर्ट पर मौसम की स्थिति, तापमान, हवा की गति और कतरनी, सापेक्ष आर्द्रता, रनवे दृश्यता सीमा और बादल की ऊंचाई जैसे सभी मौसम पैरामीटर एकत्र करेंगे. ये सिस्टम में वास्तविक समय का डेटा फीड करेंगे, जो डेटा को केंद्रीय रूप से संसाधित करेगा, ताकि इसे समग्र प्रारूप में उपलब्ध कराया जा सके. यह कोलकाता में हवाई अड्डे के संचालक, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के लिए भी मौसम संबंधी स्थिति का आकलन करने में सहायक है, ताकि विमान परिचालन पर निर्णय लिया जा सके. कोलकाता हवाई अड्डे पर इस सुविधा का उद्घाटन एएआइ क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पूर्व) निवेदिता दुबे ने कोलकाता हवाई अड्डे के निदेशक डॉ प्रवत रंजन बेउरिया के साथ कोलकाता के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख डॉ सोमनाथ दत्ता, नयी दिल्ली के सीएएमडी के प्रमुख गजेंद्र कुमार, एमडब्ल्यूओ कोलकाता के प्रमुख डॉ गणेश कुमार दास और एएआइ कोलकाता के वरिष्ठ अधिकारी की उपस्थिति में किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है