हावड़ा. बागनान थाना अंतर्गत रामचंद्रपुर इलाके में एक युवक को अपनी मंगेतर की गला दबा कर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. मृतका का नाम नरगिस खातून (23) बताया गया है. उसकी हत्या करने के आरोप में पुलिस ने आजाद खान को गिरफ्तार किया है. बुधवार को आरोपी को उलबेड़िया अदालत में पेश किया गया, जहां मजिस्ट्रेट ने उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया. पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.जानकारी के अनुसार, नरगिस तलाकशुदा थी. पिछले कुछ महीनों से आजाद के साथ उसका प्रेम संबंध था. मंगलवार की रात को आजाद वैलेंटाइंस डे से पहले नरगिस को खरीदारी कराने के बहाने घर से बुलाया और उसे लेकर दामोदर नदी के किनारे पहुंचा. यहां किसी बात पर दोनों उलझ गये. आरोप है कि इसके बाद गुस्से में आकर आजाद ने नरगिस की गला दबा कर हत्या कर दी. उसी समय वहां से एक किसान गुजर रहा था. उसने स्थानीय क्लब के सदस्यों को घटना की खबर दी. क्लब के लड़के वहां पहुंचे और आजाद को पकड़ लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आजाद को गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है