25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : 13 साल में भी पूरी नहीं हुई 365 करोड़ की योजना, एजेंसी पर एफआइआर का निर्देश

Dhanbad News : जेएनएनयूआरएम योजना का हाल बेहाल : उपायुक्त ने योजना का काम कर रही एजेंसी पर एफआइआर करने का दिया निर्देश

Dhanbad News :जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन (जेएनएनयूआरएम) की 365 करोड़ की योजना 13 साल में भी पूरी नहीं हुई. जालान नगर, मझलाडीह व दामोदरपुर जलमीनार की अब तक टेस्टिंग नहीं की गयी है. 76 हजार घरों में पानी कनेक्शन देना था, अब तक मात्र 18,000 घरों में ही पानी का कनेक्शन दिया गया है. कई क्षेत्रों में डिस्ट्रीब्यूशन पाइपलाइन में तकनीकी खराबी के कारण जलापूर्ति शुरू नहीं हो पायी है. शहरी जलापूर्ति योजना की धीमी गति पर उपायुक्त ने एजेंसी पर एफआइआर दर्ज करने का निर्देश दिया है. पिछले दिनों उपायुक्त ने जलापूर्ति पर समीक्षा बैठक के दौरान एलएंडटी व श्रीराम इपीसी पर एफआइआर करने का निर्देश दिया था.

दो वाटर ट्रीटमेंट प्लांट व 36 जलमीनार बनाये गये :

जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन (जेएनएनयूआरएम) की 365 करोड़ की शहरी जलापूर्ति योजना फेज-1 वर्ष 2012 में शुरू की गयी. 2015 तक योजना का काम पूरा करना था. योजना के तहत दो वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाये गये. इसमें एक प्लांट सिंदरी में और दूसरा प्लांट जामाडोबा में है. सिंदरी प्लांट से पांच जलमीनार जुड़े हुए हैं. जबकि जामाडोबा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से 31 जलमीनारों को जोड़ा गया है. 2018-19 में 12 जलमीनार से जलापूर्ति शुरू हुई. नवंबर 2024 में 16 और जलमीनारों से जलापूर्ति शुरू की गयी. तीन जलमीनारों की टेस्टिंग चल रही है.

गोल बिल्डिंग से मंझलाडीह तक राइजिंग पाइप क्षतिग्रस्त :

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की मानें तो एलएंडटी कंपनी ने नयी पाइपलाइन बिछाने के दौरान पुरानी पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया है. इसके कारण मंझलाडीह व दामोदरपुर की जलमीनार से जलापूर्ति नहीं हो पा रही है. जालान नगर के राइजिंग पाइप में बड़ा लिकेज है, उसे ठीक किया जा रहा है. जल्द तीनों जलमीनारों से जलापूर्ति शुरू की जायेगी.

सिंदरी से 08 व जामाडोबा से 47 एमएलडी पानी की सप्लाई : नवंबर 2024 से जामाडोबा से 47 एमएलडी पानी की सप्लाई की जा रही है. इसके पूर्व मात्र 14 एमएलडी पानी सप्लाई की जा रही थी. सिंदरी से आठ एमएलडी पानी की सप्लाई हो रही है.

इन जगहों पर बनाये गये हैं जलमीनार :

पेटिया, भागाबांध कॉलेज, कशियाटांड़, ओल्ड एजेंट बंगला, बीसीसीएल कॉलोनी बिहीबाड़ी, बोर्रागढ़ ओल्ड बंगला, पुटकी जीएम ऑफिस, सियालगुदरी, बीसीसीएल एरिया ऑफिस लोयाबाद, टाटा सिजुआ, तेतुलमारी, बीसीसीएल कॉलोनी तेतुलमारी, निचितपुर टाउनशिप, बड़की बऊआ, पहाड़पुर, जालान नगर भूली, भूली डी-ब्लॉक, गायत्री मंदिर भूली के समीप, नवाडीह, कशियाटांड़ टोला, दामकड़ाबरवा, कुरमीडीह, भेलाटांड़, बगुला, साबलपुर, राजा तालाब साबलपुर, मंझिलाडीह, दामोदरपुर, जालान नगर व कुस्तौर.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें