Dhanbad News : धनबाद थाना क्षेत्र के एक बैंक में मंगलवार को अधिवक्ता राम नरेश यादव (68 वर्ष) की पॉकेटमारी हो गयी. घटना के बाद उन्होंने पॉकेटमार को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन सभी बैंक से निकल कर भाग गये. उन्होंने धनबाद थाना में घटना की लिखित शिकायत की है और बैंक कर्मियों पर भी आरोप लगाया है. अधिवक्ता राम नरेश यादव ने बताया कि वह गाय खरीदने के लिए रुपये जमा कर रहे थे. इस दौरान उनके पास 44 हजार रुपये जमा हो गये. मंगलवार को उस राशि को जमा करने के लिए बैंक गये, लेकिन काउंटर पर ज्यादा भीड़ होने के कारण उन्होंने मैनेजर के पास जाकर राशि जमा करवा देने का आग्रह किया, लेकिन जब मैनेजर ने टाल दिया तो वह फिर से काउंटर के पास जाकर खड़े हो गये. इसी क्रम में उनके पॉकेट से 44 हजार रुपये निकाल कर एक युवक भागने लगा. जब तक वह बैंक के बाहर जाते, तब तक वह फरार हो चुका था. वहीं अधिवक्ता ने मामले में बैंक कर्मियों की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है