Patna Junction News: बिहार से प्रयागराज महाकुंभ जाने वालों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही. माघ पूर्णिमा के दिन भी श्रद्धालुओं का हुजूम पटना जंक्शन समेत कई प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर उमड़ा रहा. पटना जंक्शन से रोजाना औसतन 60 हजार श्रद्धालु प्रयागराज रवाना हो रहे हैं. नियमित चलने वाली ट्रेनें और कुंभ स्पेशल ट्रेनें खचाखच भरी दिख रही हैं. बुधवार को भी पटना जंक्शन पर यात्रियों का सैलाब उमड़ा रहा. लोग जान जोखिम में डालकर ट्रेनों में सफर करने के लिए मशक्कत करते दिखे. इस दौरान चार महिलाएं बेहोश होकर गिर पड़ीं.
चार महिलाएं बेहोश होकर गिरी
पटना जंक्शन पर ट्रेनों में चढ़ने के लिए लोग महामशक्कत कर रहे हैं. तमाम प्लेटफॉर्म यात्रियों से पूरी तरह पैक रहा. बुधवार को जब ब्रह्मपुत्र मेल प्लेटफॉर्म पर आकर लगी तो ट्रेन में घुसने के लिए हजारों यात्री धक्का-मुक्की करने लगे. ट्रेन में चढ़ने के दौरान चार महिलाएं बेहोश होकर गिर पड़ीं. जिन्हें जीआरपी के जवानों ने उठाकर प्लेटफॉर्म पर बैठाया और लोगों ने उनके चेहरे पर पनी छिड़ककर सामान्य स्थिति में लाया.
ALSO READ: Video: महाकुंभ जाने के लिए पटना जंक्शन पर हुजूम देखिए, खिड़की-टॉयलेट सब पैक, रोने लगे यात्री
![Photos: पटना जंक्शन पर 4 महिलाएं बेहोश होकर गिरीं, नहीं थम रहा महाकुंभ जाने वालों का सैलाब 1 12021 Pti02 12 2025 000145B](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/12021-pti02_12_2025_000145b-1024x755.jpg)
![Photos: पटना जंक्शन पर 4 महिलाएं बेहोश होकर गिरीं, नहीं थम रहा महाकुंभ जाने वालों का सैलाब 2 12021 Pti02 12 2025 000398B](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/12021-pti02_12_2025_000398b-1024x720.jpg)
इमरजेंसी खिड़की से घुसने की भी कोशिश
रेलवे प्रशासन को उम्मीद थी कि माघ पूर्णिमा में महाकुंभ स्नान के लिए जो भीड़ मंगलवार रात तक उमड़ी वो बुधवार को घटेगी. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. बड़ी तादाद में श्रद्धालु रेलवे स्टेशन पर जमा दिखे. ट्रेन के लगते ही लोग जान जोखिम में डालकर स्लीपर से लेकर एसी बोगी तक में घुसने की होड़ में दिखे. कोई इमरजेंसी खिड़की से घुसने का प्रयास करता दिखा तो कोई ट्रेन के टॉयलेट में भी खड़ा होकर सफर करने की जद्दोजहद में दिखा. जिन यात्रियों ने रिजर्वेसन कराया था वो अपनी सीट तक पहुंचने में भी असमर्थ दिख रहे हैं.
![Photos: पटना जंक्शन पर 4 महिलाएं बेहोश होकर गिरीं, नहीं थम रहा महाकुंभ जाने वालों का सैलाब 3 12021 Pti02 12 2025 000144B](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/12021-pti02_12_2025_000144b-1024x647.jpg)
![Photos: पटना जंक्शन पर 4 महिलाएं बेहोश होकर गिरीं, नहीं थम रहा महाकुंभ जाने वालों का सैलाब 4 12021 Pti02 12 2025 000146A](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/12021-pti02_12_2025_000146a-1024x731.jpg)
राजधानी एक्सप्रेस में भी उमड़ी भीड़
बता दें कि मंगलवार को भी पटना जंक्शन पर कुछ ऐसे ही हालात थे. विक्रमशिला और राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें जब प्लेटफॉर्म पर आकर लगीं तो यात्रियों का सैलाब ट्रेन के कोच में घुसने के लिए उमड़ पड़ा. इस दौरान अफरातफरी की स्थिति भी बनी रही. लोग जान हथेली पर लेकर सफर करते दिखे.