22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: क्या ऋतुराज की बेरुखी होगी नील और तेजू की शादी की वजह? दोनों की किस्मत में क्या है लिखा

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा मेडिकल कैंप में नील को तेजू का परिवार देखता है. हालांकि नील उन्हें देख लेता है और अपनी पहचान छिपाने की कोशिश करता है.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि नील और तेजू के परिवार की आपस में मुलाकात होती है. तेजू कहती है कि ये संयोग है कि वह लोग बार-बार मिलते रहते हैं. मोहित, नील से पूछता है कि वह वहां क्या कर रहा है. इस पर नील अपने झूठ को बरकरार रखते हुए कहता है वह अपने डॉक्टर बॉस को छोड़ने आया था. नील कहता है वह वहां पर एक वीक रहेगा. दूसरी तरफ होटल में नील और तेजू एक-दूसरे से फिर से टकरा जाते हैं.

नील का सच आएगा क्या तेजू को सामने?

सीरियल में दिखाया जाएगा कि नील का सारा सामान नीचे गिर जाता है. तेजू उसके बैग में स्टेथोस्कोप देखती है और उसके बारे में पूछती है. नील कहता है कि वह उसका नहीं, उसके बॉस का है. तेजू उसे छेड़ती है और कहती है कि वह जब उसके पास होता है तो वह घबराने लगता है. तेजू का परिवार मेडिकल कैंप में जाता है. वहां पर वह लोग नील को डॉक्टर का कोट पहने देखते हैं, जो मरीज का इलाज कर रहे होते हैं. उसी वक्त वेदांत, नील को पुकारता है. नील को महसूस होता है कि तेजू के परिवार ने उसे देख लिया है और तो वह अपना कोट उतार कर चला जाता है.

क्या नील से होगी तेजू की शादी?

गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि तेजू को ऋतुराज से प्यार हो गया है. उसे एक फोन आता है और उसे कॉल करने वाला बताता है कि उसके पिता अस्पताल में एडमिट है. तेजू काफी परेशान हो जाती है और ऋतुराज को फोन करती है. ऋतुराज अपने कॉन्सर्ट में बिजी होता है और वह परफॉर्म करने वाला होता है. इस वजह से वह तेजू का खॉल कट कर देता है. अस्पताल जब तेजू जाती है कि तो पाती है कि उसके पिता उसकी शादी के लिए नील से बात करते हैं. उसके पिता नील को कहते हैं कि ये उसकी अतिंम इच्छा है. तेजू को समझ नहीं आता कि वह क्या कहें.

यह भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सामने आया वैभवी-सनम जौहर का पहला लुक, रेखा ने किया खुलासा, जानें कब से शुरू होगी नयी कहानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें