1. हाल ही में ऑटिज्म से संबंधित मस्तिष्क गतिविधि की खोज किस देश के शोधकर्ताओं ने की है?
Ans. इजराइल
2. किस देश ने अगले एआई शिखर सम्मेलन के आयोजन की पेशकश की है?
Ans. भारत
3. हाल ही में इसरो और किस आईआईटी संस्थान ने अंतरिक्ष के लिए स्वदेशी चिप का अनावरण किया है?
Ans. आईआईटी मद्रास
4. हाल ही में किस कंपनी को गोल्डन पीकॉक सीएसआर अवार्ड 2024 प्रदान किया गया है?
Ans. कोल इंडिया लिमिटेड
5. हाल ही में “थाईपुसम 2025” का उत्सव कहां शुरू हुआ है?
Ans. तमिलनाडु
6. हाल ही में किसने ‘द आइडिया ऑफ डेमोक्रेसी’ नामक एक नई पुस्तक लिखी है?
Ans. सैम पित्रोदा
7. महावीर स्वामी को किस नदी के तट पर ज्ञान की प्राप्ति हुआ था?
Ans. ऋजुपालिका नदी
8. हाल ही में किस कंपनी ने स्पिनर स्पोर्ट्स ड्रिंक लांच किया है?
Ans. रिलायंस
9. रेलवे के अंतर्गत किस नए रेलवे जोन के निर्माण को मंजूरी दी गई है?
Ans. साउथ कोस्ट रेलवे
10. प्रतिवर्ष किस तारीख को ‘महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती’ मनायी जाती है?
Ans. 12 फरवरी
Also Read: Sarkari Naukri: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 2.5 लाख तक मिलेगा वेतन