Bihar News: बिहार के नरकटियागंज में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां पत्नी को मायके से बुलाने गए युवक ने झगड़े के बाद खुद को आग लगा ली. गंभीर रूप से झुलसे युवक को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. यह मामला नरकटियागंज से गोखुला जाने वाली सड़क के पास मथुरा गांव का है. स्थानीय लोगों ने देखा कि एक युवक जलकर सड़क किनारे गिरा पड़ा था. तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया.
क्यों लगाई युवक ने खुद को आग?
घायल युवक की पहचान रामबाबू चौधरी (निवासी बगहा) के रूप में हुई है. वह अपनी पत्नी को मायके से बुलाने के लिए ससुराल गया था. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे और पत्नी बार-बार मायके चली जाती थी. इस बार जब रामबाबू उसे लेने पहुंचा तो पत्नी ने ससुराल वापस आने से इनकार कर दिया. इससे गुस्से में आकर युवक ने पहले अपनी बाइक में आग लगाई और फिर खुद को भी आग के हवाले कर दिया. जलते हुए वह सड़क की ओर भागा, लेकिन कुछ ही देर में बेहोश होकर गिर पड़ा.
Also Read: बिहार को दो नई रेल लाइनों की सौगात, 700 करोड़ की परियोजनाओं से सफर होगा आसान
पुलिस कर रही मामले की जांच
डॉक्टरों के मुताबिक, रामबाबू 70% तक झुलस चुका है, और उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेतिया रेफर कर दिया गया. इस दर्दनाक घटना के बाद इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है. लोग इसपर अलग-अलग कयास लगा रहे हैं. वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और परिजनों से पूछताछ कर रही है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें