16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मलाही गंडक नदी के जलकुंभी में दिखा मगरमच्छ, ग्रामीणों में दहशत

मलाही बाजार के पास स्थित गंडक नदी के जलकुंभी में लोगों ने गुरुवार की सुबह एक मगरमच्छ को देखा, जिसकी खबर जंगल के आग की तरह फैल गयी.

गोविंदगंज. मलाही बाजार के पास स्थित गंडक नदी के जलकुंभी में लोगों ने गुरुवार की सुबह एक मगरमच्छ को देखा, जिसकी खबर जंगल के आग की तरह फैल गयी, जहां देखते ही देखते चंपारण तटबंध के पास मगरमच्छ देखने के लिए आमलोगों की भीड़ जुट गयी थी. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष करण सिंह ने बताया कि मगरमच्छ के रेस्क्यू के लिए वन विभाग को सूचना दे दी गयी है. उन्होंने लोगों से मगरमच्छ के पास नदी में नहीं जाने व सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की. वन विभाग के वनरक्षी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मगरमच्छ वाले स्थान के पास जलकुंभी के नीचे लगभग बीस पच्चीस गढ्ढा है, जहां पानी अधिक होने के चलते मगरमच्छ को फिलहाल पकड़ना काफी मुश्किल है. कर्मी को निगरानी के लिए लगाया गया है. कम पानी में पहुंचते ही मगरमच्छ को पकड़ा जा सकता है. जानकारी के लिए वन विभाग के रेंजर से फोन से संपर्क किया गया, लेकिन कॉल के बाद भी रेंजर ने फोन रिसीव नहीं किया. फिलहाल मगरमच्छ के भय से ग्रामीणों में दहशत का माहौल हो गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें