16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैविक सब्जियों की खेती कर मालामाल होंगे किसान

जैविक सब्जी का बाजार में डिमांड बढ़ रहा है. किसान मौसम को केंद्र में रखकर नकदी फसल के रूप में जैविक सब्जी लगाएंगे तो इसके कई लाभ होंगे.

मोतिहारी. जैविक सब्जी का बाजार में डिमांड बढ़ रहा है. किसान मौसम को केंद्र में रखकर नकदी फसल के रूप में जैविक सब्जी लगाएंगे तो इसके कई लाभ होंगे. फसल खराब नहीं होगी और बेहतर उत्पादन प्राप्त कर किसान समृद्ध होंगे. सरकार भी जैविक खेती को बढ़ावा देने को लेकर किसानों को प्रोत्साहित कर रहा है. उद्यान विभाग के तत्वावधान में जैविक सब्जी उत्पादन को लेकर कई योजनाएं चल रही है. इनमें किसानों को तकनीकी जानकारी के साथ बीज आदि भी मुहैया कराने का प्लान है. जिसका लाभ किसान उठा सकते है.

किसान जैविक सब्जी की खेती का नवीन तकनीक को अपना बेहतर उत्पादन प्राप्त करेंगे. इससे उनके आय में दोगुनी वृद्धि होगी. इन सब के बीच जिले के दर्जनों प्रखंड में बड़ी संख्या में किसान जैविक विधि अपना कर सब्जियों का उत्पादन कर रहे है. सरकार जैविक विधि से कुछ सब्जियों के उत्पादन पर किसानों को अनुदान दे रही है, जिसका लाभ भी किसान उठा रहे हैं.

बढ़ेगी मिट्टी की उर्वरा शक्ति

जैविक खेती से भूमि की उत्पादन क्षमता में वृद्धि होती है. फसल चक्र के रूप में सब्जियों की खेती से मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ेगी. ऐसे में जलवायु परिवर्तन में हो रहे बदलाव को देखते हुए जैविक खेती काफी कारगर साबित होगा. सहायक निदेशक उद्यान विकास कुमार कहते है कि जैविक खेती से मिट्टी, खाद्य पदार्थ और जमीन में पानी से होने वाले प्रदूषण में कमी आती है. जैविक खेती से रासायनिक खाद पर निर्भरता कम होगी. वहीं इससे उत्पादन की लागत में कमी एवं आय में वृद्धि होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें