रक्सौल. थाना क्षेत्र के नोनियाडिह के पास गुरुवार की सुबह बरात से लौट रही एक गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में पलट गयी. अच्छी बात यह रही कि नहर में पानी कम होने के कारण बड़ा हादसा होने से बच गया. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि घोड़ासहन थाना क्षेत्र के मंजुला गांव से बारात रक्सौल आयी थी. बरात वापसी के क्रम में रक्सौल-आदापुर नहर कैनाल रोड पर नोनियाडिह के समीप तीखा मोड़ पर कुहासा के कारण चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और स्कॉर्पियो गाड़ी नहर में पलट गयी. घटना के संबंध में चालक मो. सलाउदिन ने बताया कि घटना के बाद स्थानीय लोगों ने लोगों को गाड़ी से निकालने में काफी मदद की. बता दें कि भेलाही से रक्सौल होकर छौड़ादानो कैनाल रोड पर कई जगह ऐसे तीखे मोड़ है, जिसपर हमेशा हादसे होते रहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है