14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 नेपाली ऑटो से वसूला गया चार हजार का जुर्माना

नेपाल से आने वाले टैम्पो व ई-रिक्शा पर लगे रोक के बीच रक्सौल बाजार आने वाले टेंपो व इ-रिक्शा से नगर परिषद के द्वारा जुर्माना किया जा रहा है.

रक्सौल. नेपाल से आने वाले टैम्पो व ई-रिक्शा पर लगे रोक के बीच रक्सौल बाजार आने वाले टेंपो व इ-रिक्शा से नगर परिषद के द्वारा जुर्माना किया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को रक्सौल नगर परिषद के कर्मियों के द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार के दिशा-निर्देश पर की गयी कार्रवाई के दौरान 11 नेपाली ऑटो को चार हजार रुपये का फाइन किया गया है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार ने बताया कि शहर में जाम की समस्या को देखते हुए नेपाली टैम्पो के प्रवेश पर रोक लगायी गयी थी. ऐसे में सूचना मिल रही थी कि रोक के बाद भी नेपाली टैम्पो रक्सौल बाजार में आ रहे है, जिसके बाद फाइन काटने की कार्रवाई शुरू की गयी है. इसको लेकर नगर परिषद के कर्मियों की एक टीम का भी गठन किया गया है. जिसमें सहायक सागर कुमार गुप्ता, अभिमन्यु कुमार, प्रशांत कुमार पाठक, ई. दीपेश कुमार नायक, अविनाश कुमार मंडल उर्फ सोनू मंडल, रामाशंकर कुमार को शामिल किया गया है. कार्यपालक पदाधिकारी डॉ कुमार ने बताया कि नियमों की अनदेखी करने वालों से जुर्माना वसूल किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें