14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lead News : बीमार पिता के निधन के सात दिनों बाद हादसे ने ले ली पुत्र की जान

रघुनाथपुर-बरमसिया पथ पर मुर्गाबनी गांव के पास हुई घटना

दुखद. हाइवा की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

प्रतिनिधि, रानीश्वर

दुमका जिले के रानीश्वर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर-बरमसिया पथ पर मुर्गाबनी गांव के पास गुरुवार को डंपर के साथ बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर होने से बाइक सवार युवक का मौके पर मौत हो गयी. हादसे के बाद डंपर चालक डंपर छोड़ कर भाग गया. सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण पहुंच गये. मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. दुर्घटना की सूचना मिलते ही रानीश्वर पुलिस पहुंची. ग्रामीणों को समझा कर शव को कब्जे में लेने की कोशिश की, तो ग्रामीण उग्र हो गये. कुछ लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त डंपर में तोड़फोड़ शुरू कर दी और क्षतिग्रस्त कर दिया. शव को इ-रिक्शा में चढ़ा कर लकड़ाघाटी चौक पहुंचा कर सड़क पर शव को रख दिया गया. रघुनाथपुर-बरमसिया रोड जाम कर यातायात ठप कर दिया गया. मृतक का नाम ताजउद्दीन अंसारी (22) था. वह रानीश्वर थाना क्षेत्र के लकड़ाघाटी गांव का रहनेवाला था. घटनास्थल पर जमा लोगों से मिली जानकारी के अनुसार एक सप्ताह पहले ही ताजउद्दीन के पिता दुलाल मियां की निधन हो गया था. मृतक ताजउद्दीन तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. वह राजस्थान में काम करता था. महीनों से यहीं था. बीमार पिता की खबर सुनकर उनके निधन के पहले घर आया था. सप्ताह भर भी उसके पिता के निधन हुआ था कि हादसे ने ताजउद्दीन की जान ले ली.

आसनबनी से घर लौट रहा था युवक

गुरुवार को ताजउद्दीन बाइक से आसनबनी से घर लकड़ाघाटी लौट रहा था. इसी क्रम में सड़क निर्माण की प्रीमिक्स मेटेरियल खाली कर डंपर ने लौटने के क्रम में मुर्गाबनी के पास ताजउद्दीन की बाइक में आमने-सामने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से चोटिल हो गया. अत्यधिक रक्तस्राव से मौके पर उसकी माैत हो गयी. आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को लकड़ाघाटी मोड़ के समीप रख कर सड़क जाम कर दिया. लगभग दो घंटे तक चले सड़क जाम की वजह से वाहनों की लंबी कतार लग गयी. घटनास्थल पर प्रशिक्षु आइएएस सह सीओ रानीश्वर अभिनव प्रकाश, थाना प्रभारी वीरबल राम पुलिस बल के साथ पहुंचे. इसके अलावा नजदीक के टोंगरा और मसानजोर पुलिस भी पहुंची थी. मुआवजे की मांग कर रहे ग्रामीणों ने डंपर मालिक के साथ मुआवजे को लेकर वार्ता की. इसके बाद ग्रामीण माने, तब सड़क जाम हटा लिया. पुलिस ने शव सड़क से उठाकर अपने कब्जे में लिया और थाना पहुंची़. इधर, दुर्घटनाग्रस्त डंपर को भी थाना पहुंचाया गया है. मौके पर उपस्थित प्रशिक्षु आइएएस सह सीओ अभिनव प्रकाश ने बताया कि मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा उपलब्ध कराया जायेगा.

फोटो

सड़क पर मृतक का शव

क्षत्रिग्रस्त डंपर व ग्रामीणों को समझाते पदाधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें