अरेराज. महाशिवरात्रि के अवसर पर सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की बेहतर सुविधा देने को लेकर एसडीओ अरुण कुमार की अध्यक्षता में प्रशासनिक पदाधिकारी व मंदिर प्रबंधन की बैठक किया गया. एसडीओ ने पीएचइडी विभाग को सख्त निर्देश दिया गया कि अनंत चतुर्दशी व बसंत पंचमी मेला जैसे तैयारी से काम नहीं चलेगा. मेला शुरू होने के पूर्व सभी पड़ाव स्थल पर शौचालय ,मूत्रालय व चापाकल को दुरुस्त करें. अग्निशामक पदाधिकारी मेला पूर्व मंदिर परिसर सहित आसपास आवासीय होटल,भोजनालय की जांच कर उसे दुरुस्त करवाएंगे. वही महाशिवरात्रि मेला में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए इस बार हरदिया चौक से जोगियार वाले सड़क में भी बड़ी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण रोक रहेगी. वहीं मुख्य चौक से हाई स्कूल गेट के बाद कोई बड़ी व छोटी वाहन मेला क्षेत्र में प्रवेश नही करेगी. थानेदार व सीओ को सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने व सड़क को सुगम बनाने का निर्देश दिया गया. वहीं थानाध्यक्ष को महाशिवरात्रि मेला को लेकर जिला से पुलिस पदाधिकारी व बल मांगने का निर्देश दिया गया है. नगर पंचायत को बेहतर साफ सफाई,बिलीचिंग छिड़काव करने, फोबिनग करने व खराब लाइट को दुरूस्त करने का निर्देश दिया गया. साथ ही विद्युत विभाग को निर्वाध विद्युत आपूर्ति करने ,विधुत तार की जांच करने व मंदिर परिसर के विद्युत वायर का नो ड्यूज देने का निर्देश दिया गया. मौके पर नगर अध्यक्ष अमितेश कुमार पांडेय,इंस्पेक्टर राजू मिश्र,थाना अध्यक्ष विभा कुमार, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ उज्वल कुमार,राधेश्याम गिरी, त्रिभुवन कुमार सहित उपस्थित थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है