नियमानुसार कार्य प्रारंभ होने से पूर्व कार्ययोजना का लगाया जाना है बोर्ड
कार्ययोजना का बोर्ड नहीं लगने से लोगों को प्राक्कलन की नहीं मिल पाती है जानकारी
पीरीबाजार. क्षेत्र अंतर्गत अभयपुर के प्लस टू उच्च विद्यालय अभयपुर में शिक्षा विभाग के द्वारा कुल तीन रूम का निर्माण कार्य करवाये जाने की बात बतायी जा रही है. हालांकि कार्य को लेकर संवेदक के द्वारा कार्यस्थल पर प्राक्कलन से संबंधित किसी तरह का बोर्ड तक नहीं लगाया गया है, जिस वजह से लोगों को संबंधित योजना की जानकारी नहीं हो पाती है. लोगों को यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि कितने समय में कार्य को पूर्ण करना है तथा कुल कितने राशि खर्च कर निर्माण कार्य किया जा रहा है. या यूं कहे तो भवन निर्माण की सारी जानकारी उक्त बोर्ड में अंकित होती है. जिससे लोग स्पष्ट हो जाते हैं. कई लोगों ने बताया कि कार्य से पूर्व बोर्ड लग जाने की स्थिति में लोग वहां हो रहे कार्यों की गुणवत्ता सहित अन्य चीजों को देखने लगते हैं. इससे बचने के लिए संवेदक के द्वारा कार्य से पूर्व बोर्ड नहीं लगाया जाता है, जबकि प्रावधान के मुताबिक कार्य शुरू करने से पूर्व स्थल पर बोर्ड लगना अनिवार्य है. इससे निर्माण से संबंधित सारी जानकारी देनी होती है. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि इस तरह के कार्य कर संवेदक अपने अनुसार नियम कानून को ताक पर रखकर अपने मन मुताबिक कार्य को पूरा करते हैं. जिसका खामियाजा लोगों को बाद में भुगतना पड़ता है. साथ ही कार्य को पूरा कर योजना का बोर्ड लगाते हैं या कभी कभी बोर्ड का फोटो खींचकर संबंधित विभाग को अवगत करवा देते हैं कि योजना का बोर्ड लगा हुआ है. हालांकि यह संवेदक के लिए आम बात सी हो गयी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि विद्यालय भवन का बेहतर तरीके से निर्माण को लेकर डीएम तथा डीइओ को अवगत करवायेंगे. इस संबंध में पूछे जाने पर डीइओ यदुनंदन राम ने कहा कि वे पता कर लेते हैं कि किस योजना से बन रहा है. वे उसे दिखवा लेते हैं.————————————————————
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है