प्रतिनिधि, चानन. प्रखंड के बंशीपुर एवं भलुई के बीच मननपुर स्टेशन पर लाइन क्रॉस करने के दौरान टाटा-दानापुर बक्सर एक्सप्रेस की चपेट में आने से 70 वर्षीय व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान मननपुर बाजार निवासी रघुनंदन मोदी के रूप में किया गया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों के द्वारा शव को उठा कर दाह संस्कार के लिए ले जाया गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक मननपुर प्लेटफार्म पर पहले से एक मालगाड़ी खड़ी थी. अचानक अप लाइन से टाटा दानापुर बक्सर एक्सप्रेस ट्रेन आ गयी जिसकी चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी. इस घटना से पूरे चानन की जनता ने चिंता जताते हुए बताया कि मृतक एक नेक इंसान के साथ साथ वह एक जाने माने अमीन थे. उनका मापी का कोई जोड़ नहीं था. घटना के बाद परिजनों का रो-रो बुरा हाल है. बाइक से गिरकर शिक्षिका घायल चानन. बाइक से गिर कर महिला शिक्षिका रेखा देवी बुरी तरह घायल हो गयी. जानकारी के मुताबिक शिक्षिका लखीसराय से प्राथमिक विद्यालय मलिया पढ़ाने के लिए आ रही थी. इसी दौरान मलिया पुल के पास बाइक से गिर गयी. जिससे उनका सिर फट गया. जिसे डॉक्टर के पास ले जाया गया. फिलहाल वह खतरे से बाहर है. ————————————————————————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है