14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shab-e-Barat Wishes: शब-ए-बरात दुआओं की रात पर अपनों को भेजें ये खास संदेश,

Shab-e-Barat Wishes:शब-ए-बरात की पवित्र रात में अल्लाह से दुआ करें और अपने प्रियजनों को भेजें ये खास शुभकामनाएं. जानें इस रात का महत्व और पढ़ें 20 बेहतरीन मैसेज

Shab-e-Barat Wishes: शब-ए-बरात इस्लाम धर्म में एक पवित्र रात मानी जाती है, जिसे ‘रात भर इबादत और दुआओं’ की रात कहा जाता है. इस रात को बंदों की तकदीर लिखी जाती है और अल्लाह से मगफिरत (माफी) मांगी जाती है. इस शुभ अवसर पर अपने प्रियजनों को भेजें शुभकामनाएं और दुआओं से भरपूर ये खास संदेश.

Shab-e-Barat Wishes: शब-ए-बरात की 20 बेहतरीन शुभकामनाएं

शब ए बरात
Shab-e-barat wishes: शब-ए-बरात- दुआओं की रात पर अपनों को भेजें ये खास संदेश,
  1. अल्लाह की रहमत बरसे, आपकी दुआएं कुबूल हों और गुनाह माफ हों, शब-ए-बरात मुबारक.
  2. इस पाक रात में आपके लिए रहमतों और बरकतों की बारिश हो, शब-ए-बरात मुबारक.
  3. अल्लाह आपको सेहत, खुशी और कामयाबी से नवाजे, शब-ए-बरात की ढेरों मुबारकबाद.
  4. शब-ए-बरात की रात रोशन हो, आपके गुनाह माफ हों और जिंदगी में बरकत आए.
  5. यह मुकद्दस रात आपके दिल को सुकून और आपकी जिंदगी को रोशन कर दे, शब-ए-बरात मुबारक.
  6. अल्लाह से दुआ है कि वह आपकी हर मन्नत पूरी करे और आपको जन्नत नसीब हो, शब-ए-बरात की मुबारकबाद.
  7. आज की रात तौबा करने की है, अल्लाह से दुआ करें कि वह आपकी तमाम परेशानियां दूर करे.
  8. अल्लाह आपकी झोली खुशियों और बरकतों से भर दे, शब-ए-बरात की रात मुबारक हो.
  9. शब-ए-बरात की रोशनी आपके घर में हमेशा बनी रहे और आपका दिल सुकून से भरा रहे.
  10. इस पाक रात में अल्लाह आपकी सभी मुश्किलें आसान करे और आपको नेक राह पर चलाए.
  11. दुआ करें कि यह शब-ए-बरात आपकी हर ख्वाहिश पूरी करे और गुनाहों की माफी का जरिया बने.
  12. अल्लाह आपको तमाम मुश्किलों से बचाए और आपकी जिंदगी को खुशियों से भर दे.
  13. यह रात इबादत और तौबा की रात है, अल्लाह से माफी मांगें और नेक राह पर चलें.
  14. शब-ए-बरात की रात आपके घर में सुकून, बरकत और खुशियों का पैगाम लेकर आए.
  15. अल्लाह से दुआ है कि वह आपकी जिंदगी में रहमतों और बरकतों की बारिश करे, शब-ए-बरात मुबारक.
  16. इस पाक रात में अल्लाह से दुआ करें कि वह आपकी जिंदगी को बेहतर बनाए और हर मुश्किल को आसान करे.
  17. शब-ए-बरात की इस रात में अल्लाह आपकी तमाम नेक दुआओं को कबूल करे और आपके गुनाहों को माफ कर दे.
  18. यह रात इबादत और अल्लाह से अपने गुनाहों की माफी मांगने का बेहतरीन मौका है, इसे बेकार न जाने दें.
  19. अल्लाह आपके दिल को सुकून और आपकी जिंदगी को खुशियों से भर दे, शब-ए-बरात मुबारक.
  20. इस खास मौके पर अल्लाह से दुआ करें कि वह आपको दुनिया और आखिरत में कामयाबी और सुकून बख्शे.


शब-ए-बरात की यह पवित्र रात तौबा और इबादत की रात होती है. इस रात में दिल से दुआ करें और अपने अपनों को भी शुभकामनाएं भेजकर इस रात की बरकतों में शामिल करें. शब-ए-बरात मुबारक!

Also Read: Beautiful Peacock Mehndi Design: अपने सुंदर हाथों के लिए देखें ये लेटेस्ट मोर वाली मेहंदी डिजाइन

Also Read: Valentine’s Day Wishes Quotes Live: प्यार, इश्क और गर्माहट से भरी वैलेंटाइन डे.. अपने चाहने वालों को भेजें दिल से प्यारे मैसेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें