Karmanasha investigation कैमूर जिला के मोहनियां (कर्मनाशा) समेकित जांच चौकी पर भयादोहन के मामले में मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने जांच चौकी पर तैनात मद्य निषेध दारोगा मो इरशाद अंसारी और सिपाही कुणाल कुमार को निलंबित कर दिया है.
उत्पाद आयुक्त रजनीश कुमार सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी.विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक ओडिसा के एक व्यक्ति ने 10 फरवरी को मुख्यालय फोन कर शिकायत दर्ज कराई कि मोहनियां समेकित जांच चौकी से गुजरने के क्रम में वहां कार्यरत एक मद्यनिषेध सिपाही ने कार सवार व्यक्तियों एवं उनके पास बचे हुए शराब को छोड़ने के एवज में एक लाख रुपये की अवैध वसूली की है.
उक्त के आलोक में कैमूर के मद्यनिषेध अधीक्षक द्वारा इसकी जांच कराई गयी. अधीक्षक मद्यनिषेध द्वारा शिकायतकर्ता से वीडियो कॉल के माध्यम से भयादोहन करने वाले मद्यनिषेध सिपाही कुणाल कुमार एवं होटल कर्मी सतीश यादव की पहचान की गई. मद्यनिषेध सिपाही ने स्वयं रुपये लेने की बात स्वीकार की तथा 10,500 रुपये की बरामदगी भी कर ली गई है.
इस प्रकरण में सिपाही कुणाल कुमार एवं होटल के संलिप्त कर्मी सतीश यादव पर मोहनियां पुलिस थाना में विभाग द्वारा एफआइआर दर्ज करा कर जेल भेजा गया है. इसके साथ ही पूरे मामले की जांच मुख्यालय से एक उच्च स्तरीय टीम भेजकर भी कराया गया है.
इस मामले में मोहनियां (कर्मनाशा) के मद्य निषेध दारोगा मो. इरशाद अंसारी को समेकित जांच चौकी के अधीनस्थ कर्मियों पर नियंत्रण नहीं रखने तथा कार्य के प्रति लापरवाही के लिए निलंबित किया गया है. साथ समेकित जांच चौकी के वरीय प्रभारी निरीक्षक मद्यनिषेध से भी स्पष्टीकरण की मांग की गयी है.
ये भी पढ़ें.. Mokama Golikand: मोनू के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार, सोनू- मोनू की बहन ने किया विरोध