पूर्णिया. पूर्णिया ईस्ट ब्लॉक महाराजपुर पंचायत अंतर्गत लगभग 3.5 किलोमीटर लंबी विश्वरुपा घाट से बांसबारी भाया महाराजपुर तक की जर्जर सड़क के मरम्मतीकरण कार्य का शिलान्यास सदर विधायक विजय खेमका ने किया. इस अवसर पर विधायक ने कहा महाराजपुर में अशोक महलदार के घर से हाई स्कूल तक कच्ची सड़क का पक्कीकरण शीघ्र होगा. मझेली चौक से बरसौनी चौक तक सड़क चौड़ीकरण कार्य हो रहा है. सिकंदरपुर शर्मा टोला, महराजपुर बांसबारी आदिवासी टोला, ततमा टोला वीरपुर बड़ी मुसहरी, राम टोला ,बेगमपुर,पुराना दुर्गा स्थान टोला में चौपाल पर विधायक ने जनसंवाद किया तथा उनकी समस्याओं को शीघ्र दूर करने का निर्देश अधिकारी को दिया. विधायक ने कहा एनडीए की सरकार में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और चिकित्सा की सुविधा हर घर तक पहुंची है. पंचायतों में पंचायत सरकार भवन, खेल मैदान, उद्यान का निर्माण कार्य शुरू है. वीरपुर, भटगामा, हिमतियारपुर, ठाढ़ा बरसौनी तथा मरंगा पश्चिम सात स्थानों पर स्वास्थ्य सेवा के लिए नया हेल्थ वेलनेस सेंटर का निर्माण होगा. जनसंपर्क में मंडल अध्यक्ष मनोज गोस्वामी विनोद सिंह रामानंद साह हंजू उरांव ज्योतिष ठाकुर कमल दास संजय किस्कु,बद्री ऋषि राजू राम विधानन्द साह राज कुमार शर्मा जितेंद्र मंडल राधा देवी रूप लाल ऋषि बिट्टू हांसदा बिनोद गोशामी महेश ऋषि मंगल पोद्दार मोतीलाल मरर सोनू रजक सहित बूथ अध्यक्ष उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है