प्रतिनिधि, कटिहार 14 फरवरी को एक जोड़ी अतिरिक्त कुंभ स्पेशल ट्रेन के परिचालन की घोषणा के बाद श्रद्धालुओं के बढ़ती भीड़ को देखते हुए 15 फरवरी को एक फेरा महाकुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय रेलवे ने लिया है. इस बात की जानकारी कटिहार रेल मंडल के सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने दी. उन्होंने बताया कि ट्रेन नंबर 05720 जोगबनी टूंडला एक्सप्रेस शुक्रवार 15 फरवरी को जोगबनी से 18.40 बजे खुलकर 21.50 बजे कटिहार पहुंचेगी. यह ट्रेन 22.00 बजे प्रयागराज के लिये रवाना होगी. जो अगले दिन 21.45 बजे प्रयागराज पहुंचते हुए आगे टूंडला तक जायेगी. यह ट्रेन वापसी में 17 फरवरी को टूंडला से रात 21:40 में खुलकर प्रयागराज 6.25 मे पहुंचते हुए आगे कटिहार होते हुए जोगबनी की और प्रस्थान करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है