पूर्णिया. मरंगा थाना क्षेत्र के सुधा डेरी स्थित कुरियर शाखा में नगद एवं सामान समेत लाखों रुपये मूल्य की चोरी हो गई.घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है. सूचना के बाद मरंगा थाना की पुलिस पहुंचकर चोरी का जायजा लिया. थानाध्यक्ष रूपल रंजन सिंह ने बताया कि घटना के दूसरे दिन तक कुरियर शाखा द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है.कुरियर शाखा के मैनेजर आनंद ने बताया कि बिल्डिंग के पीछे से वेंटिलेटर के रास्ते चोर घुसा था और घटना को अंजाम देकर उसकी रास्ते से चला गया.मैनेजर ने चोरी हुए नगद एवं सामानों की जानकारी देने से इनकार किया, लेकिन इतना बताया कि चोरी हुई है.कुरियर शाखा में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जानकारी नहीं थी. उन्होंने बताया कि थाना में आवेदन दिया जा रहा है,जहां से चोरी की जानकारी प्राप्त कर लें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है