16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंदवा में विकास योजनाओं को गति देने पर मंथन

बीडीओ कार्यालय में गुरुवार को प्रखंड समन्वय समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ चंदन प्रसाद ने की. बैठक में केंद्र व राज्य सरकार की ओर से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गयी.

चंदवा. बीडीओ कार्यालय में गुरुवार को प्रखंड समन्वय समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ चंदन प्रसाद ने की. बैठक में केंद्र व राज्य सरकार की ओर से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गयी. वहीं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. कृषि पदाधिकारी मनीष पांडेय ने लक्ष्य के अनुरूप अब तक हुए धान अधिप्राप्ति की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चंदवा लैम्पस में पांच हजार क्विंटल धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य था. अब तक 1153 क्विंटल, सासंग लैम्पस में पांच हजार क्विंटल के अनुपात में 1120 क्विंटल, लाधुप लैम्पस में 10 हजार क्विंटल में अब तक 750.20 क्विंटल व कामता लैम्पस में पांच हजार क्विंटल लक्ष्य था. इसमें 441 क्विंटल धान की खरीदारी हुई है. उन्होंने बताया कि प्रखंड में छह किसान मित्रों का चयन करना था, पांच का चयन हो चुका है. पेंशन प्रभारी से बीडीओ ने पेंशन संबंधी जानकारी ली. प्रभारी ने बताया कि 17 पंचायतों में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर सत्यापन का कार्य चल रहा है. 15 पंचायतों में सत्यापन कार्य पूर्ण करा लाभुकों की सूची जमा कर दी गयी है. शिक्षा विभाग की ओर से उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत साइकिल वितरण योजना की जानकारी ली गयी. बताया गया कि नौवीं से 12वीं के सभी शत-प्रतिशत विद्यार्थियों तक पोशाक की राशि वितरित कर दी गयी है. इसके अलावा आपूर्ति, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, पशु पालन समेत अन्य विभाग में संचालित योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी अधिकारी ने ली. मौके पर आपूर्ति पदाधिकारी चंदन कुमार, कर्मी लव कुमार पासवान, रितेश कुमार, रोहित मेहता, कुशध्वज, अमित कुमार, शिक्षा विभाग के सुबोध कुमार चंदेल, सीआरपी प्रतीक सिन्हा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता सुनील कुमार समेत अन्य विभाग के लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें