रमकंडा. रंका प्रखंड के गासेदाग उच्च विद्यालय के मैदान में 26 जनवरी से चल रहे स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय फेतल सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच गुरुवार को खेला गया. फाइनल में रमकंडा बनाम कसमार के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में कसमार को हराकर रमकंडा की टीम ने खिताब पर कब्जा जमाया. इसके पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच का उद्घाटन किया. वहीं विजेता व उपविजेता टीम को कप देकर पुरस्कृत किया. हेमंत सरकार खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए प्रयासरत : उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं. खेल के क्षेत्र में राज्य को अव्वल बनाने का सरकार प्रयास कर रही है. साथ ही राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की सरकारी नौकरी में सीधी नियुक्ति कर रही है. कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री श्री ठाकुर ने स्वतंत्रता सेनानी फेतल सिंह के वंशज बेलास सिंह व भुनेश्वर सिंह को शॉल देकर सम्मानित किया. मंच का संचालन पूर्व विधायक प्रतिनिधि संजय सिंह उर्फ छोटू ने किया. उपस्थित लोग : झामुमो जिला संयोजक प्रमुख तनवीर आलम, केंद्रीय समिति सदस्य परेश कुमार तिवारी, बीसूत्री उपाध्यक्ष नितेश सिंह, केंद्रीय समिति सदस्य राजकिशोर यादव, पूर्व विधायक प्रतिनिधि संजय छोटू, रौशन पाठक, मुखिया श्रवण प्रसाद, लालमोहन पासवान व टूर्नामेंट कमेटी के धर्मेंद्र सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है