बांका. जिले के कुल 30 केंद्रों पर चल रही इंटर परीक्षा 9वां दिन शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गयी. गुरुवार को प्रथम पाली में कला व वाणिज्य संकाय के समाज शास्त्र व एकाउंटेंसी एवं दूसरी पाली में साइंस, कला व वाणिज्य संकाय के विभिन्न विषयों की परीक्षा आयोजित हुई. प्रथम पाली के 1784 परीक्षार्थी में 1727 उपस्थित हुये, जबकि 57 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये. दूसरी पाली में अनुपस्थिति शून्य रही. सभी केंद्रों पर परीक्षा शुरू होने से पहले सभी परीक्षार्थियों के सघन जांच के बाद अंदर प्रवेश दिया गया. 15 फरवरी को इंटर की परीक्षा समाप्त हो जायेगी. उधर मैट्रिक परीक्षा को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. मैट्रिक परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक चलेगी. परीक्षा को लेकर कुल 35 केंद्र बनाये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है