भंडरिया. जैक द्वारा आयोजित इंटर परीक्षा को लेकर भंडरिया में कुल दो परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय भंडरिया में बनाये गये परीक्षा केंद्र में गुरुवार को 208 में से 207 परीक्षार्थियों ने परीक्षा लिखी. यहां एक आरोपी अर्जुन यादव एवं एक निरुद्ध किये गये कैदी ने भी कड़ी सुरक्षा में इंटर की परीक्षा लिखी. अर्जुन को गढ़वा कारागार से लाया गया था. वहीं एक अन्य नाबालिग बाल सुघार गृह से लाया गया था. उधर परियोजना प्लस टु उच्च विद्यालय में एक छात्रा की तबियत बिगड़ने पर उसका इलाज किया गया. स्वास्थ्य विभाग के डॉ अजय कुमार पटेल के नेतृत्व में पहुंची स्वास्थ्य विभाग के टीम ने उक्त छात्रा का इलाज किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है