सिमरी. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर बहुग्रामी जल शोध संयंत्र व पंचायत सरकार भवन को दुल्हन की तरह सजा कर आकर्षक बनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री 15 फरवरी यानी कल जिलावासियों व दियारावासियों को विकास रूपी सौगात देने आ रहे हैं, जिसको लेकर ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों में उत्साह देखा जा रहा है.
डीएम ने की कार्यक्रम स्थल का जायजा
गुरुवार को डीएम अंशुल अग्रवाल व एसपी शुभम आर्य ने कार्यक्रम स्थल पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया.डीएम ने हैलिपैड, सभा स्थल, स्टाॅल स्थल का निरीक्षण कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवंटित स्थल पर मौजूद रह कर कार्य अतिशीघ्र संपादित कराने का निर्देश दिया.हालांकि तैयारी अब मूर्त रूप ले चूका है.विदित हो कि मुख्यमंत्री का कारकेड जिस मार्ग से गुजरेगा उस मार्ग पर अन्य लोगों की प्रवेश वर्जित रहेगा.डीएम ने अधिकारियों के साथ सभा स्थल के बाहर व अंदर सभी स्थलों का निरीक्षण कर तैयारी की समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान डीडीसी महेंद्र पाल, डुमरांव एसडीओ राकेश कुमार, सदर एसडीओ धीरेंद्र मिश्र, एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी, बीडीओ शशिकांत शर्मा, जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेन्द्र पाण्डेय, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी चंदन द्विवेदी, सीडीपीओ सुष्मिता कुमारी, सहित अन्य आलाधिकारी मौजूद थे.
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर भाजपा विधि प्रकोष्ठ की हुई बैठक
सिविल कोर्ट बक्सर के प्रांगण में भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता सुमन कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक की गयी. जिसका संचालन प्रमिला पाठक के द्वारा किया गया. बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बक्सर में निर्धारित कार्यक्रम में विधि प्रकोष्ठ के अधिवक्ताओं को शामिल होने और अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने पर चर्चा की गयी. बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष अधिवक्ता सुमन श्रीवास्तव के द्वारा कई अहम मुद्दों पर मार्ग दर्शन दिया गया. साथ ही साथ कार्यक्रम में अधिवक्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिए आग्रह किया गया. बैठक में मुख्य रूप से शशी भूषण राय, सुशील कुमार पाठक, मनोज श्रीवास्तव, सुरेन्द्र सिंह, गोपाल चौधरी, बसंत चौबे, राकेश चन्द्र ओझा के अलावे अन्य अधिवक्ता भी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है