JAC Board Exam News: झारखंड में कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की शुक्रवार (14 फरवरी 2025) को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गयी है. झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) ने घोषणा की है कि राज्य सरकार द्वारा ‘शब-ए-बारात’ त्योहार के मौके पर अवकाश की घोषणा की वजह से 10वीं और 12वीं की शुक्रवार को होने वाली बोर्ड परीक्षा स्थगित की जाती है. जैक ने कहा कि अब 4 मार्च को ये परीक्षा आयोजित की जाएंगी.
7.84 लाख से अधिक विद्यार्थी परीक्षा के लिए हैं पंजीकृत
झारखंड में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच कक्षा 10वीं (मैट्रिक) और कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हुईं थीं. इस परीक्षा के लिए 7.84 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
14 फरवरी को होने वाली परीक्षाएं अब 4 मार्च को होंगी
शुक्रवार को 10वीं बोर्ड के लिए क्षेत्रीय भाषा- खड़िया, खोरठा, कुड़माली, नागपुरी और पंच परगनिया की परीक्षा होनी थी. वहीं, 12वीं कक्षा के लिए अनिवार्य सामान्य भाषा की परीक्षा होनी थी. जैक बोर्ड ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा, ‘ये परीक्षाएं अब 4 मार्च को आयोजित की जाएंगी.’
इसे भी पढ़ें
राजधानी एक्सप्रेस का समय बदला, रांची से चलने वाली इन ट्रेनों को कर दिया गया रद्द, यहां देखें लिस्ट
झारखंड में मंत्री के काफिले की 3 गाड़ियां आपस में टकरायी, बीडीओ समेत 5 घायल