बोधगया. प्रगति यात्रा के तहत गुरुवार को बोधगया के बतसपुर गांव पहुंचे सीएम नीतीश कुमार से एक महिला ने यह जानकारी दी कि पहले उनके घरों में एलपीजी सिलिंडर से खाना पकता था, पर अब वे लोग बायोगैस से खाना पकाते हैं. इससे उन्हें काफी फायदा पहुंच रहा है और खर्च भी लगभग आधा हो गयी है. दरअसल, सीएम बतसपुर गांव में हुए विकास कार्यों को देखने पहुंचे थे. इसी दौरान उन्हें यहां गोवर्द्धन योजना के तहत बने बायोगैस प्लांट को दिखाया गया. मौके पर मौजूद बतसपुर गांव की एक महिला से जब सीएम ने जानकारी ली तब महिला ने उन्हें बताया कि यह गोबर गैस प्लांट है. इससे निकले गैस पाइपलाइन के माध्यम से उनके घरों तक पहुंचता है व वे इस गैस से खाना पकाती हैं. महिला ने बताया कि एक एलपीजी सिलिंडर में लगभग 900 से ज्यादा खर्च करना पड़ता है, जबकि उतना ही गैस उपयोग करने में उन्हें मात्र 600 रुपये खर्च करने पड़ते हैं. इस पर सीएम काफी प्रभावित हुए व कहा कि यह तो बिहार में पहला है. इसे पूरे बिहार में लागू कराया जाये, ताकि लोगों को इसका फायदा मिल सके. सीएम ने इसके लिए गया डीएम की भी सराहना की. इसके बाद सीएम ने नवनिर्मित सम्राट अशोक वाटिका का उद्घाटन किया. यहां पार्क के साथ ही बच्चों व बड़ों के लिए एक्सरसाइज करने के उपकरण भी लगाये गये हैं. बतसपुर दौरे में सीएम ने नवनिर्मित खेल परिसर का उद्घाटन किया व यहां पहले से निर्मित ग्रामीण हाट, मनरेगा भवन, कचरों के लिए पृथकीकरण, हर घर नल-जल योजना के तहत बनी पानी की टंकी व आंगनबाड़ी केंद्र को भी देखा. सीएम ने यहां विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी व स्टॉल को भी देखा, जिसमें संबंधित विभागों द्वारा किये जा रहे विकास व जनोपयोगी कार्यों से संबंधित कटलॉग व मॉड्यूल प्रदर्शित किये गये थे. बतसपुर गांव में में हुए विकास कार्यों को देख सीएम काफी प्रभावित नजर आये व कहा कि इच्छाशक्ति होने पर हर तरफ ऐसे की दिख सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है